स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय पैनोरमा खंड का शुभारंभ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लघु फिल्म केंद्र का उद्घाटन/inauguration of the short film center

पणजी। बयालीसवें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह यानी इफ्फी-2011 के भारतीय पैनोरमा खंड का शुभारंभ आज गोवा में केंद्रीय सूचना और प्रसारण सचिव उदय कुमार वर्मा ने किया। सुप्रसिद्ध फिल्‍म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी इस मौके पर मौजूद थीं।
उदय कुमार वर्मा ने इस मौके पर कहा कि प्रतिष्ठित भारतीय पैनोरमा खंड, इफ्फी का अनुपम अंग है, यह हमारे फिल्‍म उद्योग की विविधता और तकनीकी विकास का प्रदर्शन करता है। उन्‍होंने निर्णायक मंडल को इस खंड के लिए सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍मों का चयन करने के लिए धन्‍यवाद दिया। माधुरी दीक्षित ने कहा कि यह इस शहर का उनका तीसरा दौरा है और उन्‍होंने यहां रहने के हर क्षण का लुत्‍फ उठाया है। उन्‍होंने आयोजकों को इस प्रतिष्ठित और विश्‍व प्रसिद्ध फिल्‍म समारोह में शामिल होने का मौका देने के लिए धन्‍यवाद कहा।
फीचर फिल्‍म ज्‍यूरी की अध्‍यक्ष साई परांजपे और इसके सदस्‍य महेश अन्‍ने, मंजु बोहरा, एमके भास्‍कर राव, श्रीलेखा मुखर्जी, राकेश पाण्‍डे, लवलीन टंडन, सीवी रेड्डी, जयश्री कनाल और एम मोहन को इस अवसर पर सम्‍मानित किया गया। गैर-फीचर फिल्‍मों की ज्‍यूरी के अध्‍यक्ष अशोक राणे और सदस्‍यों वीनू चोलिपरांबिल, मानस भौमिक, यू राधाकृष्‍णन और जिया-उस्‍-सलाम को भी इस अवसर पर सम्‍मानित किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]