स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने अप्रैल 2011 में आयोजित लिखित परीक्षा के परिणामों और रक्षा मंत्रालय के सर्विसेज सलेक्शन बोर्ड में साक्षात्कार के आधार पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नेवल अकादमी परीक्षा (।) 2011 के परिणामों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा सेना, नौसेना और वायु सेना की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की शाखाओं के लिए 127वें कोर्स और 30 दिसंबर 2011 से शुरू 89वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम के लिए 127वें पाठ्यक्रम और नौसेना अकादमी के लिए आयोजित की गई थी।
इसकी सूची में 580 उम्मीदवारों के नाम शामिल रहे हैं। इनमें कुछ उम्मीदवारों के नाम सेना, नौसेना, वायुसेना और नौसेना अकादमी तीनों ही सूचियों में है। भारत सरकार से सूचित रिक्तियों की संख्या 335 है जिसमें सेना के लिए 195, नौसेना के लिए 039, वायुसेना के लिए 066 और 89वें (आइएनएसी) के लिए नौसेना अकादमी के वास्ते 035 है। योग्यता सूची तैयार करते समय उम्मीदवारों के चिकित्सा परिणाम को ध्यान में नहीं रखा गया है। सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अस्थायी है।
उम्मीदवार कोई सूचना, स्पष्टीकरण कार्य घंटों में व्यक्तिगत रूप में या टेलीफोन नंबर-011-2338521, 011-23381125 और 011-23098543 पर प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम पीआइबी की वेबसाइट www.pib.nic.in पर भी उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों के अंकों के बारे में जानकारी वेबसाइट पर अंतिम परिणामों की घोषणा की तारीख से 30 दिनों के बाद उपलब्ध होगी।