स्वतंत्र आवाज़
word map

राज्यपाल ने छात्रों को दिया बेस्ट जोसफाइट स्टूडेंट अवार्ड

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

जोसफाइट स्टूडेंट अवार्ड/josfait student award

देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल माग्रेट आल्वा ने संत जोजफ एकेडमी में छात्रों को बेस्ट जोसफाइट स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड प्रदान करते हुए कहा कि योग्य एवं प्रतिभाशाली छात्रों को दिए जा रहे पुरस्कार से अन्य छात्रों को अपना मनोबल बढ़ाने, अनुशासित रहने के साथ ही समय का पाबंद होने के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने एकेडमी के सांइस स्ट्रीम के दो छात्र जॉन एंटनी और आनंदनी अरोड़ा को एक-एक लाख रूपये और ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने ऐसे प्रयासों के लिए एएफआईआई एजुकेशन फाउंडेशन की सराहना की।
राज्यपाल ने कहा कि संत जोजफ एकेडमी का शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है, यहां पर छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा का बेहतर वातावरण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने गरीब छात्रों के लिए सहायता करने का आह्वान किया और छात्रों से कहा कि वे शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियों में भाग लेकर उच्च आदर्शों को अपनाते हुए इस महान देश के महान नागरिक बनें। राज्यपाल ने भ्रूण हत्या रोकने तथा कन्या जन्म को बढ़ावा देने के लिए एकेडमी एल्यूमिनी के पोस्टर का भी विमोचन किया। उन्होंने भ्रूण हत्या को महिलाओं के प्रति अपराध बताते हुए स्त्री-पुरूष लिंगानुपात के बढ़ते अंतर के प्रति चिंता व्यक्त की और इसके लिए सकारात्मक पहल की आवश्यकता जताई।
माग्रेट आल्वा ने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध अत्याचार रोकने संबंधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जारी किया गया यह पोस्टर भ्रूण हत्या रोकने तथा कन्या जन्म को बढ़ावा देने में निश्चित रूप से मददगार होगा, महिलाएं और अधिक दक्ष हों इसके लिए भी और अधिक प्रयासों की जरूरत है, लोग कन्या जन्म को बोझ न समझें, स्त्री-पुरूष अनुपात बढ़ाने पर हमें ध्यान होगा यह हमारे लिए एक चुनौती है, इसके लिए लड़कियों को बराबरी का मौका देना होगा। एएफआईआई एजुकेशन फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा महेश गांधी ने कहा कि उनका उद्देश्य उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए योग्य छात्रों की मदद करना है। संत जोजफ एकेडमी के प्रधानाचार्य ब्रदर एजे जार्ज ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राजीव सच्चर, प्रसन्ना कपूर आदि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]