स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सेक्टर-14 इंदिरानगर, लखनऊ का वार्षिक समारोह अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय प्रेक्षागृह में हुआ। समारोह का उद्घाटन संस्था के संस्थापक प्रबंधक जयपाल सिंह ने पारंपरिक दीप प्रज्वलित कर तथा अमर शहीदों के चित्रों पर माल्र्यापण करके किया। समारोह के सभी कार्यक्रम सूचनाप्रद, शिक्षाप्रद और नैतिक सांस्कृतिक, सामाजिक मूल्यों को प्रदर्षित करने वाले थे।
रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। बच्चों ने रोल माडल के रूप में सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी बाजपेई, रतन टाटा, धीरूभाई अंबानी, एपीजे अब्दुल कलाम, अन्ना हजारे, मेजर ध्यानचंद, अभिनव बिंद्रा, मदर टेरेसा, मुंशी प्रेमचंद, रवींद्रनाथ टैगोर, अमिताभ बच्चन जैसे अनेक महान पुरूषों को प्रस्तुत किया। भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए कर्ण तथा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते लघु नाटकों की उत्कृष्ट प्रस्तुति ने दर्शकों को बांध लिया। वर्तमान समय में आम आदमी के जीवन से जुड़ी समस्याओं की प्रस्तुति, हास्य व्यंग्य और ठहाकों से भरपूर नाटिका गुलाबो और सिताबो के रूप में की गई है। समारोह का मुख्य आकर्षण था पुनर्जागरण लोक नृत्य, पश्चिमी नृत्य तथा स्कूल आर्केस्ट्रा में ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने हनुमान चालीसा पर ग्रुप स्वाँग भी प्रस्तुत किया। आयूष खरे ने मुंबई हमले पर कविता प्रस्तुत की। शिखर त्रिपाठी ने क्यों हो जाती हैं छुट्टियां बर्बाद, छुट्टियों में था ख्बाब ही ख्बाब, कविता सुनाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत ग्रांड फिनाले मेरी जान हिंदुस्तान से हुआ।
इस अवसर पर संस्थापक प्रबंधक जयपाल सिंह ने कहा कि देश आतंकवाद से बुरी तरह से जूझ रहा है, बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिये बच्चों को यह जानना आवश्यक है कि भविष्य में हमारे देश को किन-किन समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। आतंकवाद भारत की मुख्य समस्या बन गया है। मुंबई हमले से हम अभी तक चेते नहीं हैं, जबकि अमेरिका ने अपने यहां उस हमले की पुनरावृत्ति नहीं होने दी। प्रबंधक ने मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया और समारोह को सफल बनाने के लिये छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र प्रवीन सिंह, अभिनव, आदित्य, अनूप सिंह, रवि प्रकाश, अभिषेक नायक, रामकृष्ण, सार्थक, पराशर, गौरव सिंह, श्रीशचंद्र पांडेय, आयूष गुप्ता, शिवम गोयल, अमूल्य को उनके योगदान के लिये प्रशंसित कर पुरस्कृत किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या आशा अरोरा ने छात्रों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया।