स्वतंत्र आवाज़
word map

बच्चों में नैतिक गुणों पर ध्यान दें

द सक्सेस प्वाइंट ग्लोबल एकेडमी फाउंडेशन डे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

ग्लोबल एकेडमी फाउंडेशन डे/global academy foundation day

देहरादून। द सक्सेस प्वाइंट ग्लोबल एकेडमी के फाउंडेशन डे पर अभिनव सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से छा़त्रों ने समा बांध दिया। देहरादून में क्वालिटी बेस एजूकेशन के स्कूलों में एक अंग्रेजी माध्यम के द सक्सेस प्वाइंट ग्लोबल एकेडमी का दसवां फाउंडेशन डे धूमधाम से मनाया गया। समारोह में छात्रों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। आकर्षण का केंद्र नन्हें-मुन्नों की ‘मेरा जूता है जापानी’ ‌हिंदी गाने पर नृत्य प्रस्तुति रही। समारोह में कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं।
नेहरूग्राम, रिंग रोड स्थित एकेडमी के स्थापना दिवस समारोह का भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, मुख्य अतिथि रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर निशंक ने एकेडमी की सराहना करते हुए कहा कि आज की जरूरत बच्चों को क्वालिटी बेस एजूकेशन मुहैया कराने की है, बाज़ारवाद के दौर में प्रतियोगिता में बने रहने के लिए शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाना किसी भी शैक्षणिक संस्थान की पहली और आखिरी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने खुशी जाहिर की कि ग्लोबल एकेडमी का रिकार्ड बताता है कि वह बदलते वक्त के मुताबिक बच्चों को क्वालिटी बेस एजूकेशन देने में सफल हुई है।
समारोह में बतौर अतिथि शिक्षा निदेशक सीएस ग्वाल ने कहा कि वैश्वीकरण के चलते दुनिया तेजी से बदल रही है, पिछले दो दशक बदलाव के लिहाज से बड़े महत्वपूर्ण साबित हुए हैं, इससे जहां समाज के विकास के रास्ते खुले हैं, वहीं कुछ गंभीर चुनौतियां भी उभरी हैं, इन चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए छात्रों को तैयार करना जरूरी है। उन्होंने भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के साथ समन्वय बैठाते हुए छात्रों को नई तकनीकी के साथ मार्डन एजूकेशन से लैस करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए शिक्षा एक जरूरी और महत्वपूर्ण हथियार है, राज्य में राइट टू एजूकेशन को लेकर गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पब्लिक स्कूलों का शिक्षा के अधिकार कानून को लागू करने में अहम सहयोग जरूरी है। समारोह के विशिष्ट अतिथि जीएनएफसी स्कूल मसूरी के प्रिंसपल एनडी साहनी ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देना तो जरूरी है, लेकिन साथ में बच्चों में नैतिक गुणों के विकास पर भी ध्यान दिया जाना भी महत्वपूर्ण है।
मुख्य अतिथि निशंक ने स्कूल में बेस्ट एकेडमिक के जूनियर वर्ग में खुशी बिष्ट और सीनियर वर्ग में सृष्टि मेहर और केतन सिंह को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में लोक संस्कृति से लेकर पाश्चात्य नृत्य के साथ ही हिंदी नाटक और देश-भक्ति से पूर्ण प्रस्तुतियां दीं गईं। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों पर अभिभावकों ने तालियां बजाकर हौसला अफजाई की। स्कूल की सोनू बिष्ट ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। रमेश पोखरियाल निशंक और शिक्षा निदेशक सीएस ग्वाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी भी सराहना की। समारोह का संचालन सृष्टि मेहरा और केतन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानाचार्य एनके चौहान ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]