स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आकाश टेबलेट खरीदने के लिए अलग से रियायत देने की ज़रूरत नहीं है। ग्यारहवीं योजना में, एनएमईआईसीटी के अंतर्गत कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को ‘आकाश’ जैसे कंप्यूटिंग उपकरण खरीदने के लिए 50 प्रतिशत रियायत देने का प्रावधान है, कॉलेज और विश्वविद्यालय उसके बाद इन उपकरणों को आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को दे सकते हैं।
मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ डी पुरनदेश्वरी ने राज्यसभा में बताया कि राष्ट्रीय सूचना और संचार प्रौद्योगिकी शिक्षा मिशन का उद्देश्य किसी भी समय, किसी भी रूप में इंटरनेट के उच्च गुणवत्ता तथा संवादात्मक ज्ञान के माड्यूल्स प्रदान करके आईसीटी की क्षमता को बढ़ावा देना है, इसके लिए कम कीमत में, लेकिन बेहतर विशषताओं वाले एक कंप्यूटिंग उपकरण की ज़रूरत थी, इसलिए सरकार कम कीमत वाला टेबलेट पीसी ‘आकाश’ लाई है।