स्वतंत्र आवाज़
word map

धूमधाम से मनाई झलकारी बाई जयंती

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

झांसी। स्वतंत्रता संग्राम में रानी झांसी की जान बचाने के लिए स्वयं लक्ष्मीबाई बनकर लड़ते शहीद होने वाली वीरांगना झलकारी बाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिसमें मुख्य समारोह वीरांगना झलकारी बाई कर्मस्थली झांसी, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, विभिन्न प्रदेशों की राजधानियों प्रमुख शहरों में धूमधाम से हुए।
वीरांगना झलकारी बाई की 170वीं वर्षगांठ मुक्ताकांशी मंच झांसी में मुख्य रूप से मनाई गई। झलकारी पार्क से शोभायात्रा निकाली गयी जो झलकारी बाई पार्क से इलाइट चौराहा, गोविंद चौराहा, रानीमहल झांसी का किला होते हुए मुक्ताकांशी मंच में परिवर्तित हो गयी। सूचना विभाग में उप निदेशक रहे शिवप्रसाद भारती ने वीरांगना झलकारी बाई के व्यक्तित्व एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान की चर्चा कर समाज को सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, प्रशासनिक स्तर पर आगे बढाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिस वीरांगना की जयंती मनायी जा रही है उसके समाज की महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए सामान्य सुविधाएं दी जाएं, ताकि समाज में और भी झलकारी बाई बनकर निकलें। डॉ बी लाल मेयर नगर निगम, एमडी वर्मा पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अनेक समाज सेवियों ने झलकारी बाई को श्रद्घांजलि अर्पित की। 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय कोरी, कोली समाज दिल्ली प्रदेश की ओर से सुंदर नगरी में, कालीचरण माहौर अभायुवा कोली समाज की ओर से त्रिलोकपुरी में, इंजीनियर खेमचंद कोली और यूनिक फ्रेंड्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से दिलशाद गार्डन में राष्ट्रीय अध्यक्ष और सेवा निवृत्त आईईएस हरीश चंदावत की अध्यक्षता में वीरांगना झलकारी बाई जयंती आयोजित की गई। गाजियाबाद में अखिल भारतीय कोरी समाज आफिसर एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष कृपाल सिंह की अध्यक्षता में झलकारी बाई के लिए श्रद्घांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इससे पूर्व एक विशाल शोभायात्रा विजय नगर से गऊशाला फाटक ठाकुरद्वारा पुराना बस स्टैंड अंबेडकर रोड चौधरी मोड़ से रामलीला मैदान तक निकाली गई।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वीरांगना झलकारी बाई स्मृति सेवा समिति की ओर से महानगर के वीरांगना झलकारी बाई पार्क में विशाल समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ के मेयर डॉ दिनेश शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने झलकारी बाई के समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। समारोह का आयोजन इंजीनियर आरके सोनवानी की अगुवाई में महासचिव एके शाक्य, सत्यनारायन पूर्व अपर आयुक्त व्यापार कर, सदस्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आयोग रामऔतार कोली, किरन बाला आनंद आदि के सहयोग से संपंन हुआ। औद्योगिक शहर कानपुर के बिल्हौर में भारतीय कोरी विकास परिषद ने रामसनेही कमल के संयोजन में वीरांगना झलकारी बाई समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हमारा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वदेश कोरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कोरी समाज के पिछड़ेपन के कारणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए समाज को राजनैतिक रूप से सशक्त होने और सरकार में अपने समाज की आबादी के अनुसार प्रतिनिधित्व हांसिल करने के लिए संघर्ष को प्रेरित किया।
राजस्थान प्रदेश कोली समाज आफिसर्स सोसाइटी जयपुर में पूर्व चीफ इंजीनियर बीएस गौतम की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आरडी पंथी की अध्यक्षता में, इंदौर में आरसी भस्नेइया की अध्यक्षता में और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चंद्रसेन की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुए। बुंदेलखंड में जालौन,  उरई में वीरांगना झलकारी बाई सेवा समिति के अध्यक्ष डालचंद्र के नेतृत्व में और चित्रकूट धाम कर्वी में शिव कुमार प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किए गए। आगरा में वीरांगना झलकारी बाई जयंती संस्थान की ओर से आरएस माहौर की अध्यक्षता में और वीरांगना झलकारी बाई प्रतिमा स्थल रोडवेज बस स्टैंड फिरोजाबाद में एसएन कौल की अध्यक्षता में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए गए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]