स्वतंत्र आवाज़
word map

अयोध्या पर्यटन का हब

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। पर्यटन मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में अयोध्‍या (फैजाबाद) को एक वि‍शेष पर्यटन स्‍थल के रूप में वि‍कसि‍त करने के उद्देश्‍य से वर्ष 2008-09 की एक परि‍योजना को मंजूरी दी हुई है। इस परि‍योजना में परि‍क्रमा मार्ग का वि‍कास, पर्यटकों के लि‍ए आश्रय, शौचालयों के नि‍र्माण के साथ-साथ सूरजकुंड, वि‍धाकुंड, गणेशकुंड, सीताकुंड, हनुमानकुंड, मनुकुंड, मणि‍कुंड की सुंदरता और वि‍कास भी शामि‍ल है। इस उद्देश्‍य के लि‍ए चार करोड़ 98 लाख रुपये की राशि ‍स्‍वीकृत की गयी है और इसमें से अब तक तीन करोड़ 98 लाख 40 हजार रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। हालांकि ‍परि‍योजनाओं के कार्यान्‍वयन और नि‍गरानी का उत्तरदायि‍त्‍व राज्‍य सरकारों, संघ शासि‍त प्रदेशों की है। उत्तर प्रदेश ने इसके लि‍ए राज्‍य स्‍तरीय नि‍गरानी समि‍ति का गठन कि‍या है। पर्यटन मंत्रालय भी समय-समय पर इन परि‍योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करता है। तीन करोड़ 98 लाख 40 हजार रुपये की राशि से संबंधि‍त उपयोगि‍ता प्रमाण पत्र, उत्तर प्रदेश राज्‍य सरकार से प्राप्‍त हो गया है। इसकी जानकारी पर्यटन राज्‍य मंत्री सुल्‍तान अहमद ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लि‍खि‍त उत्तर में दी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]