स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। श्री दुर्गा शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, देवरी रूखारा, बख्शी का तालाब, लखनऊ में एक समारोह में हाई स्कूल एवं इंटर के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर शिक्षा संस्थान के प्रबंधक और संस्थापक जगजीवन प्रसाद ने स्वागत भाषण के साथ कालेज की प्रगति रिपोर्ट पेश की।
अहमद हसन ने छात्राओं एवं छात्रों को पुरस्कार देने के बाद बधाई देते हुए कहा कि तालीम गांवो और गरीबों की पहुंच से बाहर होती जा रही है। महंगी शिक्षा के कारण विषमता की खाई बढ़ती जा रही है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों की स्थापना स्वागत योग्य है। इस कालेज को ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित करने से गांवों के बच्चों एवं बच्चियों को तालीम की सहूलियत मिली है। उन्होने कालेज में शिक्षा के वातावरण तथा सुविधाओं व अनुशासन की प्रंशसा की।
विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र की गैर बराबरी से सामाजिक संकट बढ़ता है। भारत जैसे गरीब देश में, ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार में, राज्य सरकार का सहयोगपूर्ण एवं सकारात्मक रवैया न होने के कारण अड़चने पैदा होती है। ऐसी स्थिति में दुर्गा शिक्षा निकेतन के संस्थापक जगजीवन प्रसाद ने बाधाओं की परवाह न करते हुए यहां विद्यालय स्थापित किया, यह शिक्षा के प्रति उनकी निष्ठा प्रदर्शित करती है।
कालेज के 50 में से 40 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। शिक्षा संस्था के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार सिंह एवं अध्यक्ष रामशंकर यादव ने भी समारोह को सम्बोधित किया। समारोह में कालेज के उपप्रबंधक कृष्ण मुरारी और अतिथि सोनू यादव सहित छात्र और छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रमका संचालन कालेज के कोआर्डिनेटर एसी पाण्डेय ने किया।