स्वतंत्र आवाज़
word map

पांच सौ करोड़ के शेयर जारी कर रही है श्रीराम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

श्रीराम शेयर -shriram stock

लखनऊ। श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड का कुल 1000 करोड़ रूपए का एनसीडी का निर्गम 27 जुलाई को खुलेगा। कंपनी की 500 करोड़ रूपए तक के अधिक अभिदान को रखने के विकल्प के साथ 500 करोड़ रूपए के निर्गम की योजना है। कंपनी ने 11.25% तक ब्याज ऑफर किया है और पहले-आए-पहले-पाए आधार पर आवंटन किया जाएगा।

एसेट फाइनेंसिंग (एसटीएफसी) अतिरिक्त एनसीडी जारी करने के लिए 500 करोड़ रूपए का अधिक अभिदान रखने के विकल्प के साथ कुल 500 करोड़ रूपए के नान कंवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) के सार्वजनिक निर्गम के साथ 27 जुलाई को ऋण (डेट) पूंजी बाजार में उतरेगी। कंपनी ने इस संबंध में कंपनी रजिस्ट्रार के पास प्रास्पेक्टस जमा किया है। 10.75% से 11.25% (प्रति वार्षिक) के रेंज में ब्याज ऑफर के साथ एनसीडी निर्गम 14 अगस्त को बंद होगा। हालांकि आवश्यक मंजूरी के तहत निर्गम को पहले या ऐसी तारीखों जो निर्धारित की जा सकती है, पर बंध करने का भी विकल्प है। इस निर्गम को फिच द्वारा 'एए (इंड) एवं केयर द्वारा 'केयर एए+' रेटिंग दी गई है। फिच की रेटिंग मजबूती का संकेत देती है जबकि केयर की रेटिंग ऋण दायित्व समय पर पूरी करने के लिए अति सुरक्षा एवं बहुत कम ऋण का जोखिम का संकेत देती है। ये रेटिंग्स सिक्युरिटीज खरीद, बिक्री या रखने की सिफारिश नहीं है और निवेशकों को स्वयं निर्णय लेना चाहिए।
इस अवसर पर एसटीएफसी के प्रबंध निदेशक आर श्रीधर और कंपनी के जनरल मैनेजर मार्केटिंग राजीव गर्ग ने कहा कि "दशकों से एसटीएफसी ने आम आदमी को अनेक उत्पाद एवं सेवाएं ऑफर करने के अपने उद्देश्यों को हासिल करने में सफलता प्राप्त की है जो समृद्धि के उनके मार्ग में उनकी सहायक होगी। मौजूदा एनसीडी निर्गम लेंडिंग क्षमता बढ़ाने में और उद्देश्य को अधिक हासिल करने में कंपनी की मदद करेगा।"
कंपनी ने अपने मौजूदा कर्ज को वापस करने एवं पूंजी खर्च एवं कार्यशील पूंजी जरूरतों सहित अपने कारोबार के लिए फारेन एक्सचेंज मैनेजमेंट (रूपए में बारोईं एवं लेंडिंग) नियमन, 2000 के प्रतिबंधों एवं अन्य लागू वैधानिक और/या नियामक जरूरतों के आधीन कर्ज देने एवं निवेश सहित विभिन्न वित्तीय कार्यों के लिए एनसीडी के निर्गम के मार्फत एकत्र किए गए फंड का उपयोग करने की योजना बनायी है।
ईनाम सिक्युरिटीज प्रालि, एके कैपिटल सर्विसेस लि, आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज लि एवं कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लि को निर्गम का लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है जबकि इंटिग्रेटेड एंटरप्राइजेस (इंडिया) निर्गम की रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करेगी। कंपनी श्रीराम कॉग्लोमेरेट की घटक है जिसकी वित्तीय सेवा जैसे व्यापारिक वाहन वित्त कारोबार, उपभोक्ता वित्त, जीवन एवं सामान्य बीमा, स्टॉक ब्रोकिंग, चिट फंड और वित्तीय उत्पाद जैसे जीवन एवं सामान्य बीमा उत्पाद एवं म्युच्युअल फंडों की यूनिट के वितरण में उल्लेखनीय उपस्थिति है। इन वित्तीय सेवाओं के अतिरिक्त ग्रुप की गैर-वित्तीय सेवा कारोबार जैसे प्रॉपर्टी डेवलपमेंट, इंजीनियरिंग परियोजनाओं एवं सूचना तकनीकी में भी उपस्थिति है।
एसटीएफसी पूर्व स्वामित्व ट्रक एवं लघु ट्रक मालिकों (एसटीओ) को वित्तपोषण में विशेष उपस्थिति के साथ भारत की सबसे बड़ी संपत्ति का वित्तपोषण करने वाली एनबीएफसी है। वर्ष 1971 में कंपनी की स्थापना हुई थी और वह भारतीय रिजर्व बैंक कानून, 1934 की धारा 451 अ के तहत रिजर्व बैंक के पास जमा स्वीकार करने वाले एनबीएफसी के रूप में रजिस्टर्ड है।
तीस वर्ष के ट्रेक रिकार्ड के साथ कंपनी एसटीओ को विभिन्न ऋण सुविधाएं प्रदान करने पर फोकस के साथ व्यापारिक वाहन उद्योग के लिए एक प्रमुख संगठित वित्त प्रदाता है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में यात्री व्यापारिक वाहन, बहु-उद्देशीय वाहन, तिपहिया, ट्रैक्टर एवं कंस्ट्रक्शन उपकरण को भी शामिल किया है जिससे वह घरेलू सड़क लॉजिस्टिक उद्योग के लिए विविधीकृत संपूण प्रदाता बन गई है। कंपनी की देशभर में 479 शाखाएं हैं और 6 लाख से अधिक ग्राहक हैं। कंपनी के पास 12,196 कर्मचारियों की टीम है।एसटीएफसी ने अपने कारोबार एवं लाभप्रदता में निरंतर वृद्धि दर्शायी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]