स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। माँ सेवा संस्थान एवं लखनऊ प्राणी उद्यान के संयुक्त तत्वाधान में पेड़ रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित कर परिजात वृक्ष सहित कुल 1001 वृक्षों को राखी बांधी गई। वृक्षों की रक्षा का संकल्प लेकर पौधे भी रोपे गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था पौधा लगाएं राखी बांधें और पौधों की रक्षा कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाएं जिससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण और पर्यावरण मिल सके। इस मौके पर प्राणी उद्यान की निदेशक रेणु सिंह ने कहा कि रक्षा बंधन, रक्षा की प्रेरणा देता है, इसलिए सभी पौधों को राखी बांधकर उनकी रक्षा करने और पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएं।
पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही संस्था माँ सेवा संस्थान के सचिव अमित सिंह ने बताया कि संस्थान का शहर के विभिन्न इलाकों में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत उत्तम प्रजाति के छायादार और उपयोगी वृक्ष लगाए जाएंगे। उनका कहना था कि रक्षा बंधन पर यदि भाई बहन मिलकर एक उपयोगी वृक्ष लगाएं और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लें तो पर्यावरण संरक्षण में यह उनका उल्लेखनीय योगदान होगा। कार्यक्रम में आरोग्य रक्षक विनीत पाण्डे ने कहा कि अगर एक व्यक्ति जीवन में मात्र एक पेड़ की सुरक्षा करने का संकल्प ले तो आने वाली पीढ़ी पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त होगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय, नेशनल इण्टर कालेज, जनहित पब्लिक स्कूल, राजकीय हुसैनाबाद इण्टर कालेज, बालू अड्डा और जयप्रकाश नगर के छात्रों को जागरूक एवं प्रोत्साहित कर कार्यक्रम में भागीदार बनाया गया। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भैयाजी, वीएम शुक्ला, शालिनी, केके सिंह, अंशुल, हरनाम सिंह, विमल, महेश, रणविजय, कर्मवीर, अर्चिता, राम पूजन, अविनव, प्राणी उद्यान के पर्यटकों और उद्यान के अधिकारियों कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।