स्वतंत्र आवाज़
word map

अनाथों के सहारे को मौलाना नदवी ने खूब सराहा

रज़िया बानो

उद्घाटन समारोह-opening ceremony

लखनऊ।मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष और रेक्टर नदवतुल उलेमा मौलाना सैय्यद मोहम्मद राबे हसनी नदवी लखनऊ में उन मेधावी लड़कियों से रूबरू हुए जो असल में कहने को जरूर अनाथ हैं लेकिन उन्हें गज़ब का सहारा मिला हुआ है। यदि उनकी काबलियत पर गौर किया जाए तो इनमें ऐसी-ऐसी लड़कियां हैं जिनमें प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है। उन्हें यदि सहारा न मिलता तो न जाने उनका कहां मुकाम होता लेकिन उन्हें सहारा मिला और आज उनमें से अधिकांश लड़कियां इतनी होनहार हैं कि उन्हें आगे चलकर सहारे के लिए मोहताज़ नहीं होना पड़ेगा। ऐसे ही एक सहारे के ब्लॉक का मौलाना नदवी ने जब उद्घाटन किया तो वे बहुत खुश हुए और उनकी ओर से दुवांओं की झड़ी लग गयी।
अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन, बाग़ गूंगे नवाब, अमीनाबाद, के तत्वधान में चल रहे लड़कियों के होम (बैतुल निस्वां) के भवन को स्वर्गीय क़मरयाब जीलानी के नाम से समर्पित करते हुए आल इंडिया ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर मौलाना ने कहा कि बेसहारा लड़कियों और अनाथों के लिए खुलूस और लगन के साथ जितने भी कार्य किए जाएं वह कम हैं। मरहूम क़मरयाब जीलानी ने अपना जीवन इन्हीं कामों के लिए समर्पित कर रखा था।
मौलाना नदवी ने ऐसे तमाम कामों के लिए अंजुमन की कार्यकारिणी समिति को मुबारकबाद दी और अंजुमन के तत्वावधान में चलने वाले बैतुल निस्वां और मुमताज़ अनाथालय के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की, विशेषकर बच्चियों के लिए बैतुल निस्वां के भवन का नामकरण स्वर्गीय क़मरयाब जीलानी के नाम से करने पर बहुत सराहा। उन्होंने कहा कि उनका इस संस्था से बहुत गहरा संबंध रहा है और वह संस्था के कार्यकलापों से भी परिचित हैं, मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि अंजुमन दिन पर दिन उन्नति की ओर अग्रसर है।
अंजुमन के सचिव ज़फ़रयाब जीलानी ने विशेषकर मौलाना राबे हसनी नदवी का और अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया और आग्रह किया कि बैतुल निस्वां और अनाथालय के लिए भरपूर सहयोग दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता ख्वाजा मोहम्मद रायक़ ने की।
कार्यक्रम में इस्लामिया कालेज, मुमताज़ कालेज के शिक्षकों के अतिरिक्त नगर के गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थे जिनमें शफीक़ मिर्जा एडवोकेट प्रबंधक इस्लामिया कालेज, सैय्यद हुसैन एडवोकेट एडीशनल एडवोकेट जनरल उत्तर प्रदेश, मौलाना वली फारूकी, चौधरी आले उमर कुरैशी, अब्दुल रज्ज़ाक़ खॉ एडवोकेट प्रबंधक तालीम गाह निस्वॉ इंटर कालेज, फरीदी एडवोकेट, इन्तिखा़ब आलम जीलानी, मोहम्मद हसीन खॉ, हाजी मोहम्मद मुशर्रफ़ हुसैन, फज़ले आलम एडवोकेट, मसूद आलम जीलानी, कमालउद्दीन सिद्दीकी़ एडवोकेट, गुलाम जीलानी, जावेद सिराज, कबीर अहमद एडवोकेट, क़ारी रज़ीउद्दीन, मिसबाहउद्दीन, नदवतुल उलेमा, इंजीनियर शुएबुर्रहमान, इक़बाल हाशिम, अब्दुल सलाम सिद्दीकी, आरसी गुप्ता आदि उपस्थित थे। स्वर्गीय क़मरयाब जीलानी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में चौधरी शर्फुद्दीन, सैय्यद अतहर नबी, टीएन गुप्ता, मौलाना अब्दुल अली फारूक़ी आदि शामिल थे।

मौलानानदवी की दुआ पर कार्यक्रम का समापन हुआ। मौलाना अनाथालय के बच्चों से भी मिले। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सुलेमान ने किया। उन्होंने मुख्य अतिथि मौलाना नदवी, और अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]