स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। होटल ताज रेजीडेंसी में जेके व्हाइट सीमेन्ट वर्कस की रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कानपुर एवं लखनऊ के अधिकृत विक्रेताओं ने भाग लिया। जेके वॉल पुट्टी का बाज़ार बढ़ने के अवसर पर लगभग 200 डीलर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कंपनी के ग्रुप एक्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट आरजी बागला ने कंपनी की विकास यात्रा का वर्णन करते हुए कहा कि वर्ष 2003 में प्रारम्भ नवीन उत्पाद जेके वॉल पुट्टी बाजार में एक प्रतिष्ठित ब्राण्ड के रूप में स्थापित है। इसके लिए उन्होंने सभी विक्रेताओं को धन्यवाद दिया।
उन्होंने 25 वर्षों में कंपनी के स्थापित मापदण्डों एवं उत्पाद की गुणवत्ता तथा विशेषताओं को विस्तार पूर्वक बताया और कंपनी से जुड़े तमाम विक्रेताओं का आभार व्यक्त किया, जिनके कठोर परिश्रम से कंपनी ने प्रगति विश्वास और आस्था की नींव रखी। बागला ने कंपनी के विभिन्न अनुसंधानों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कंपनी डेनमार्क की एफएल एंड स्मिथ के तकनीकी सहयोग से व्हाइट सीमेंट का उत्पादन कर रही है। कंपनी का राजस्थान के नागौर जिले में गोटन में उत्पादन संयंत्र है। इसकी कुल उत्पादन क्षमता चार लाख टन है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस तरह से अपने डीलरों के सहयोग से 25 वर्षों में कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कपूर ने भविष्य में आने विभिन्न उत्पादों एवं विस्तार योजना के बारे में बताया। समारोह में राजीव कुमार, महाप्रबंधक विपणन (उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड) ने कहा कि मंदी के दौर में भी कंपनी ने न सिर्फ अपनी बिक्री में इजाफा किया बल्कि मार्केट शेयर को भी 40 प्रतिशत बनाये रखा। इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिये उन्होंने विक्रेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में उनके ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम में अतिथियों एवं विक्रेताओं को उनके सहयोग के लिये क्षेत्रीय प्रबन्धक विपणन आलोक आनन्द सक्सेना ने आभार व्यक्त किया।