स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री का ममता बनर्जी को आश्‍वासन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

ममता बनर्जी और मनमोहन ‌सिंह/mamata banerjee manmohan singh

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार की शाम प्रधानमंत्री मनमोहन ‌सिंह से मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्‍होंने फरक्‍का बैराज में लीकेज, एनसीटीसी और गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन विधेयक के लिए राष्‍ट्रपति की अनुमति जैसे तीन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री ने मुख्‍यमंत्री की चिंताओं पर ध्‍यान देते हुए उन्‍हें विश्‍वास दिलाया कि जल संसाधन मंत्रालय, गेट संख्‍या 16 और 13 में हुए लीकेज की मरम्‍मत कर रहा है और यह कार्य मार्च 2012 के दौरान पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को विश्‍वास दिलाया कि नेशनल काउंटर टेरेरिजम सेंटर-एनसीटीसी के मुद्दे पर राज्‍य सरकारों की चिंताओं को दूर करने के लिए उन्‍होंने गृह मंत्रालय से इस दिशा में रास्‍ता निकालने की गुजारिश की है। गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन विधेयक के मुद्दे पर, प्रधानमंत्री ने मुख्‍यमंत्री को बताया कि गृह मंत्रालय विभिन्‍न मंत्रालयों और राज्‍य सरकारों के उठाये गए मुद्दों को ध्‍यान में रखते हुए विधेयक की प्रक्रिया पर शीघ्रता से कार्य कर रहा है, गृह मंत्रालय इस विधेयक की प्रक्रिया को जल्‍द ही पूर्ण कर लेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]