स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने सर्वोच्च न्यायालय से अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार की नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी परियोजना को लागू करने के निर्देश दिए जाने का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी के विजनरी नेतृत्व में तत्कालीन राजग सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं को प्रारंभ किया था, इनमें सड़कों का जाल बिछाने के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना और नदियों को जोड़ने की परियोजना प्रमुख थी, नदियों को जोड़ने की योजना वर्ष 2002 में प्रस्तावित की गई थी, परंतु परवर्ती सरकार ने इस पर अधिक रूचि नहीं ली।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के पूरे हो जाने से जहां एक ओर सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता होगी, वहीं हर साल बाढ़ की समस्या का सामना करने वाले क्षेत्रों को भी राहत मिलेगी। केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजे गए लोकायुक्त विधेयक के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र को इस बारे में दो बार रिमाइंडर भेजे गए हैं, केंद्र के एनसीटीसी को लागू न किए जाने के निर्णय को सही बताते हुए उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी रणनीति और सक्षम तंत्र बनाए जाने के लिए केंद्र एवं राज्यों में समन्वय को महत्वपूर्ण बताया। प्रदेश में हाल ही में संपंन विधानसभा चुनावों में बड़ी संख्या में पोस्टल बैलट पत्रों के अनडिलिवर्ड रह जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है।