स्वतंत्र आवाज़
word map

सरकार की ऋण स्थिति का विस्‍तृत विश्लेषण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने 2010-11 के बजट भाषण में सरकार की ऋण स्थिति के विस्‍तृत विश्‍लेषण और कुल सार्वजनिक ऋण को कम करने की रूपरेखा दर्शाने वाले स्थिति-पत्र को जारी करने की इच्‍छा की घोषणा की थी। वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि इस पत्र के बाद इस विषय पर एक वार्षिक रिपोर्ट भी जारी की जाएगी, तदनुसार सरकार के ऋण पत्र का पहला संस्‍करण 2010-11 के दौरान जारी किया गया था। सरकारी ऋण पर स्थिति-पत्र का दूसरा संस्‍करण मंगलवार को जारी किया गया है। यह वित्त मंत्रालय की वेबसाइट www.finmin.nic.in और www.indiabudget.nic.in पर उपलब्‍ध है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]