स्वतंत्र आवाज़
word map

न्‍यायाधीशों की नियुक्तियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति ने संविधान के अनुच्‍छेद 217 के खंड (1) में प्रदत्‍त अधिकारों का प्रयोग करते हुए न्‍यायमूर्ति केरलापुरा नन्‍जुनदैय्या केशवनारायण को कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय का न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी। संविधान की धारा 224 के उपखंड (1) में प्रदत्‍त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कर्नाटक उच्‍च न्‍यायालय में दो वर्ष के लिए अतिरिक्‍त न्‍यायाधीशों की नियुक्ति की है। ये हैं-बेनेडिक्‍ट विक्‍टर पिंटो, बिजूर मनोहर, के गोविंदराजुलू और होसाहल्‍ली शेषाद्रि केम्पन्‍ना। यह नियुक्ति आज से प्रभावी होगी। राष्ट्रपति ने बंबई उच्‍च न्‍यायालय में 26 मार्च 2012 से प्रभावी एक वर्ष के लिए फिलोमेनो मैनुअल लोपो सालेस रोजारियो दोस रेइस, राजेश गोविंद केतकर, रवि कृष्‍णरॉव देशपांडे की अतिरिक्‍त न्‍यायाधीशों के रूप में नियुक्ति की है। इसी तरह से संजय विजयकुमार गंगापुरवाला को भी बंबई उच्‍च न्‍यायालय में 13 मार्च 2012 से प्रभावी एक वर्ष की अवधि के लिए मुंबई में अतिरिक्‍त न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]