स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। जनपद में उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शान्तिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हो गयी हैं। सोमवार को पहले दिन सभी 119 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित हुईं। जिलाधिकारी दिलीप जावलकर ने बताया कि जनपद में परीक्षाएं नकलविहीन एवं व्यवस्थित ढंग से कराये जाने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं सुचारू ढंग से कराने के लिए 6 सचल दल भी गठित किये गये हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही सभी उप जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से केंद्र न छोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं आदि सामग्री की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी उनकी होगी। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से किसी भी समस्या के समाधान हेतु उनसे सम्पर्क करने को कहा ताकि परीक्षा सम्पन्न कराने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि जनपद में परीक्षायें नकलविहीन एवं व्यवस्थित ढंग से नियमों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए सम्पादित हों, इसका दायित्व संबंधित अधिकारियों का होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।