स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारत और कोलंबिया ने सोमवार को वर्ष 2012-16 के लिए एक सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (सीईपी) पर हस्ताक्षर किये हैं। भारत की ओर सांस्कृतिक सचिव संगीता गैराला और कोलंबिया की ओर से विदेश मामलों (बहुपक्षीय) की उपमंत्री पट्टी लोनडोनो जरामिलो ने इस सीईपी पर हस्ताक्षर किये। सीईपी पर किये गये हस्ताक्षर दोनो सरकारों के बीच 22 मई 1974 को बागोटा में हस्ताक्षरित सांस्कृतिक समझौते में तय प्रावधानों के अनुरूप हैं।
इस सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में सांस्कृतिक विरासत, संग्रहालय, पुरालेख, प्रदर्शनियां, प्राकृतिक कलाएं, दृश्य कलाएं, सिनेमेटोग्राफी, रेडियो और टेलीविजन, संगीत, पुस्तकालय, पुस्तक और साहित्य, सृजनात्मक उद्योग और संपादकीय उद्योग जैसे क्षेत्रों में सहयोग शामिल हैं। दोनों देश सांस्कृतिक मामलों के प्रमुख संस्थानों और संगठनों के साथ-साथ सांस्कृतिक सृजनकर्ताओं, अनुसंधानकर्ताओं और सांस्कृतिक एजेंटों के बीच आदान-प्रदान और सहयोग में योगदान करेंगे।
इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन के दौरान दोनों देश अपनी बजट और वित्तीय संभावनाओं के अनुसार सांस्कृतिक प्रतिनिधिमंडलों की यात्राओं का आदान-प्रदान करेंगे। दोनों देश अपने कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक संयुक्त कार्यकारी समूह गठित करने पर भी सहमत हो गये हैं। यह समूह दोनों देशों के निर्णय के मुताबिक भारत और कोलंबिया में बारी-बारी से मुलाकात करेंगे।