स्वतंत्र आवाज़
word map

सूचना मंत्रालय ने शुरू किया फेसबुक एकाउंट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने डिजिटलीकरण प्रक्रिया से जुड़े महत्‍वपूर्ण मुद्दों के प्रति समझ बढ़ाने के उद्देश्‍य से एक प्रमुख पहल के रूप में पहली बार एक फेसबुक एकाउंट शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्‍य न केवल इसमें शामिल मुद्दों के बारे में जानकारी फैलाना है, बल्कि इससे मंत्रालय और प्रमुख हितधारकों के बीच जानकारी के दोतरफा प्रवाह की सुविधा भी मिल जाएगी।
मंत्रालय ने इस दिशा में  www.facebook.com/DigitalIndiaMIB नामक एक नया और समर्पित फेसबुक एकाउंट शुरू किया है, ताकि आम आदमी के पूरे समूह के सरोकारों को शामिल करते हुए जनता की व्‍यापक भागीदारी के साथ सूचनाओं और स्‍पष्‍टीकरणों के आदान-प्रदान में आसानी हो सके। इस फेसबुक एकाउंट में बार-बार पूछे जाने वाले कुछ प्रश्‍नों के उत्तर शामिल हैं और यह अन्‍य संबंधित संगठनों के लिए संपर्क सूत्र उपलब्‍ध कराता है। फेसबुक एकाउंट पर उपलब्ध ‘वाल’ एक संपर्क मंच है और यह बहुप्रणाली ऑपरेटरों और केबल ऑपरेटरों जैसे हितधारकों के साथ ही व्‍यक्ति विशेष के लिए उपयोगी सूचना का एक स्रोत भी होगा।
भारत में मौजूदा एनालॉग केबल टेलीविजन नेटवर्क को डिजिटलीकृत करने का निर्णय हाल में लिया गया था। केबल टेलीविजन नेटवर्क में डिजिटल एड्रेसेबल सिस्‍टम के कार्यान्‍वयन के लिए एक वैधानिक ढांचा तैयार करने के उद्देश्‍य से केबल टेलीविजन नेटवर्क (नियमन) संसोधन अधिनियम 2011 को लागू किया गया है।इसे चार महानगरों में समयबद्ध और चरणबद्ध तरीके से कार्यान्वित किया जा रहा है, जो 30 जून 2012 तक डिजिटल केबल टेलीविजन के जैसा हो जाएगा। देश के शेष भागों में भी चरणबद्ध रूप से इसे पूरा किया जाएगा और 31 दिसंबर 2014 तक पूरा देश डिजिटलीकृत हो जाएगा।
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने दावा किया है कि केबल टेलीविजन का डिजिटलीकरण कुल मिलाकर जनहित के लिए है।हालांकि इसके लिए नयी प्रणाली के बारे में आम जनता के बीच पर्याप्‍त जागरूकता की जरूरत है और निर्धारित तिथियों तक डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए टेलीविजन के दर्शकों सहित हितधारकों के स्‍तर पर किसी प्रकार का बदलाव करने के संदर्भ में भी यह आवश्‍यक है। केबल टे‍लीविजन प्रणाली के डिजिटलीकरण के साथ ही सेवाप्रदाता अपने नेटवर्क में मौजूदा एनालॉग केबल टे‍लीविजन प्रणाली की तुलना में अधिक संख्‍या में टेलीविजन चैनलों को शामिल करने में सक्षम हो जाएंगे। इसके अलावा, डिजिटल केबल टे‍लीविजन नेटवर्क ने ब्रॉडबैंड, मूल्‍य-संबर्द्धित सेवा और वार्तालाप सेवाओं के साथ त्रिस्‍तरीय सेवा जैसी अतिरिक्‍त अभिनव सेवाओं के संचालन की क्षमता बढ़ाई है, इसीलिए सोशल मीडिया के मंच का इस्‍तेमाल करते हुए इस उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए एक जनचेतना अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]