स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
मुंबई।उत्तर प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों और निजी निवेशकों को प्रदेश में पूंजी निवेश करने को आकर्षित करने के लिए 27 अक्टूबर को मुंबई के ताज होटल में इन्वेस्टर्स मीट आयोजित कर रही है। राज्य के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप मिश्र ने एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया कि इस तरह से देश के बड़े औद्योगिक घरानों के उद्योगपतियों से सीधा संवाद स्थापित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे, टाउनशिप, विद्युत उत्पादन, पारेषण एवं वितरण, बस स्टेशनों के विकास, बसों के परिचालन आदि क्षेत्र में जो नीतियां तैयार की गयी हैं, उनसे उद्यमियों-निवेशकों को अवगत कराया जायेगा। विज्ञप्ति में यह नहीं बताया गया है कि इन्वेस्टर्स मीट में कौन-कौन उद्योगपति आ रहे हैं और उसमे राज्य सरकार की ओर से कौन-कौन अधिकारी भाग लेने जा रहे हैं।