स्वतंत्र आवाज़
word map

शुरू होंगे 84 आदर्श रेलवे स्‍टेशन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने रेल बजट 2012-13 में बताया है कि 2012-13 में 84 स्‍टेशनों का आदर्श स्‍टेशनों के रूप में उन्‍नयन किया जाएगा। आदर्श स्‍टेशनों की सूची इस प्रकार है-अहमदनगर, अलमट्टी, अमलनेर, अनुपगढ़,अरियालूर, औवानीस्‍वारम, अयोध्‍या, बदामी, बालोतरा, बेचराजी, बेगुसराय, भानवाड, भतरिया, बिरलानगर, बुरहानपुर, चरवातूर, कोयम्‍बतूर, डाल्‍टेनगंज, दमोह, दारागंज, दुव्‍वाडा, फारबिसगंज, गढ़वा रोड, गौरीगंज, गाज़ीपुर सिटी, घोड़ा सहन, हापुड, हवेरी, जयपुर, जाखनिया, जलगांव, जालना, जनकपुर रोड, झूसी, जीरादेई, जोगबनी, काबाकापुत्तूर, कादी, कांदिविली, कन्‍नापुरम, खैरथल, खंडवा, खारिक, कोकराझार, कोलायत, कोटीकुलम, लालगंज, लाल गोपालगंज, लालपुरजम, लुनकरनसार, मचरेला, मदनमहल, मघार, मांजीस्‍वाराम, मुजफ्फरनगर, नैनी, नवादा, न्‍यू बोंगाईगांव, नीलेश्‍वर, नोहार, पालनपुर, पाराप्‍पनगडी, परासिया, पारावूर, पयनगडी, पिदुगुरूल्‍ला, पोकरनी नरसिम्‍हा, प्रयागघाट, राजगढ़, रोयापुरम, सरदार शहर, सत्तेनपल्‍ली, सिद्धपुर, सिमराहा, श्रीडूंगरगढ़, सुजानगढ़, सुपौल, ठाकुरगंज, तिरूवेरूम्‍बूर, उज्‍जैन, ऊंझा, ऊंचाहार जं., विनूकोंडा और वारसलीगंज। रेल मंत्री ने बताया कि अविकसित भागों में नई लाइन के निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। वर्ष 2012-13 में कुल 700 किलोमीटर लंबाई की 45 नई लाइन के निर्माण कार्यों को पूरा करने का प्रस्‍ताव है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]