स्वतंत्र आवाज़
word map

रेल बजट दूरदर्शी बजट है-प्रधानमंत्री का वक्तव्य

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक वक्तव्य में कहा है कि रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने सुरक्षा और भारतीय रेल के आधुनिकीकरण पर जोर देने के साथ ही एक दूरदर्शी बजट प्रस्तुत किया है। बारहवीं पंचवर्षीय योजना की मांगों को पूरा करने में रेलवे जिम्मेदारियों की पृष्‍ठभूमि में 2012-13 का बजट तैयार किया गया है। रेल बजट में 60,100 करोड़ रुपए का वार्षि‍क योजना परि‍व्‍यय का लक्ष्‍य है। रेल मंत्री ने कहा कि ‍वार्षि‍क योजना 2012-13 में नि‍धि‍यों की तंगी होने को देखते हुए 60,100 करोड़ रुपए का वार्षि‍क योजना का लक्ष्‍य रखा गया है, जो अब तक की सर्वाधि‍क नि‍वेश योजना है। यह योजना इस प्रकार वि‍त्त पोषि‍त की जाएगी-
चौबीस हज़ार करोड़ रुपए की बजटीय सहायता, 2000 करोड़ रुपए की रेल संरक्षा नि‍धि, 18050 करोड़ रुपए की आंतरि‍क संसाधनों और 16050 करोड़ रुपए की अति‍रि‍क्‍त बजटीय संसाधनों, जि‍समें भारतीय रेल वि‍त्त नि‍गम (आईआरएफसी) के माध्‍यम से 15000 करोड़ रुपए का बाजार ऋण शामि‍ल है। रेल मंत्री ने बताया कि‍ रेल बजट 2012-13 में प्रधानमंत्री रेल वि‍कास योजना (पीएमआरवीवाई)के नाम से एक नई योजना का गठन प्रस्‍तावि‍त है। इस योजना के लि‍ए सरकार से लगभग 5 लाख करोड़ रुपए की अति‍रि‍क्‍त वि‍त्तीय सहायता की जरूरत होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]