स्वतंत्र आवाज़
word map

बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप की परेड

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

हरिद्वार। उत्तराखंड की राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा ने रुड़की में बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप की परेड ग्राउंड में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। परेड में 180 रंगरूटों ने प्रशिक्षित जवान के रुप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बंगाल इंजीनियर ग्रुप के जवानों ने असंभव लक्ष्य को सफल बनाया है। राष्ट्र निर्माण, अर्द्धसंरचना के विकास में योगदान के साथ-साथ आपदा प्रबंधन, बाढ़, सोनामी, भूकंप, कुंभ मेला में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने प्रशिक्षित जवान और मैडल प्राप्त जवानों को बधाई दी। राज्यपाल ने जवानों को ट्रेनिंग के दौरान बेहतरीन कार्य कुशलता के प्रदर्शन के लिए मैडल प्रदान किया। मैडल प्राप्त करने वाले सैपर गोविंद सिंह, सैपर परविंदर सिंह, सैपर इंदर पाल सिंह, सैपर इंद्रजीत सिंह, सैपर के बोपचा सिंह थे। राज्यपाल ने इस अवसर पर शहीदों को बंगाल सैपर्स युद्ध स्मारक में पुष्प अर्जन कर श्रद्धांजलि अर्पित की और वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर सुरेश शर्मा, जिलाधिकारी डी सेंथिल पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुष्कर सिंह सलाल, गवर्नर के परिसहाय मेजर चौधरी इत्यादि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]