स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ।दो बातें न जाना भूल अमित पुरी और कमल का फूल के नारों के बीच भारतीय जनता पार्टी लखनऊ पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी अमित पुरी ने नामांकन कराया। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के समूह के साथ लखनऊ के सांसद लालजी टंडन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद कलराज मिश्र, विधानमण्डल दल के नेता ओम प्रकाश सिंह, सांसद कुसुम राय, महापौर डॉ दिनेश शर्मा की उपस्थिति में अमित पुरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पूर्व महापौर पद्मश्री डॉ एससी राय, पूर्व सभासद दल के नेता राम कुमार अग्रवाल, सभासद दल के नेता रमेश कपूर बाबा और पूर्व पार्षद पूर्व नगर महामंत्री विनोद वाजपेयी अमित पुरी के प्रस्तावक हैं।
पूर्व निर्धारित नामांकन जुलूस में कार्यकर्ता जुलूस बनाकर प्रदेश मुख्यालय पर एकत्रित हुए जहां पर प्रदेश नेतृत्व की अगुवाई में कार्यकर्ता जिला कचहरी पहुंचे। नामांकन जुलूस का कई स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इससे पहले भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद कलराज मिश्र ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने के लिए जुट जाएं। इस मौके पर कलराज मिश्र ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बसपा सरकार में आम आदमी त्राहि-त्राहि कर रही है। बसपा सरकार में पार्को और स्मारकों पर फिजूल पैसा खर्च किया जा रहा है।
लखनऊ के सांसद लालजी टंडन ने कहा कि कार्यकर्ताओं की अपार संख्या को देखते हुए भाजपा प्रत्याशी अमित पुरी की जीत में कोई शक नहीं है। कार्यकर्ताओं को पार्टी के पक्ष में घर-घर दस्तक देकर माननीय अटलजी और भाजपा नेताओं के कराये गये विकास कार्यो को बताना होगा और उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी करनी होगी। कार्यकर्ताओं के परिश्रम से ही मैंने विजयश्री प्राप्त की थी और यही कार्यकर्ता अमित पुरी को भी विजयश्री दिलाकर लखनऊ पश्चिम का प्रतिनिधित्व भाजपा को सौंपेंगे।
नेता विधानमण्डल दल ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि लगातार जीती जा रही लखनऊ पश्चिम की सीट पार्टी के ही खाते में आयेगी क्योंकि सपा, बसपा और कांग्रेस से जनता का मोह पूरी तरह से भंग हो चुका है। नामांकन में प्रदेश महामंत्री डॉ महेन्द्र सिंह, चुनाव प्रभारी जयप्रकाश चतुर्वेदी, क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह, चुनाव संयोजक विधायक सुरेश श्रीवास्तव, विधायक सुरेश तिवारी, विद्यासागर गुप्ता, गोमती यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप भार्गव, प्रेस सचिव हीरो वाजपेयी, आशुतोष टंडन ?गोपाल? दयाशंकर सिंह, राजेन्द्र तिवारी, वीरेन्द्र तिवारी, मनोहर सिंह, अतुल दीक्षित, मान सिंह, राजीव मिश्रा, अंजनी श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री, अभिजात मिश्रा, संजय मिश्रा, अशोक मिश्रा, शान्ती गुप्ता, मो रिजवान, सुरेश लोधी, जीतू दीक्षित, अभय सेठ, दिवाकर सेठ, गिरीश सिंह, विजय गुप्ता, कुमकुम राजपूत, अंजू रामचंदानी, बीना गुप्ता, शेख इजराइल उपस्थित थे।