स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्रीरविशंकर ने सोमवार को 5, विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा उनके परिवारीजनों से मिलकर उन्हें आशीर्वाद दिया। इस भेंट के समय सांसद धर्मेन्द्र यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी भी मौजूद थे। श्रीरविशंकर ने सभी को आर्ट आफ लिविंग के अंगवस्त्रम् एवं साहित्य भेंट किया। श्रीरविशंकर ने मुलायम सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री पद पर अखिलेश यादव के चयन की सराहना करते हुए कहा कि वे बसपा सरकार में सत्ता के दुरूपयोग के बारे में अवगत थे, जो धन पार्को, स्मारकों और पत्थर की मूर्तियों पर लुटाया गया उससे स्वास्थ्य शिक्षा और सड़कों के विकास का काम हो सकता था।
श्रीरविशंकर आठ वर्ष बाद लखनऊ आए हैं। करीब 150 देशों में उनके अनुयायी हैं। पाकिस्तान में उनके तीन केंद्र चल रहे हैं। प्रदेश के 11 जिलो में स्वयं से समाज कार्यक्रम से भ्रष्टाचार का विरोध और तनावमुक्ति का गुरूमंत्र दे रहे अध्यात्मिक गुरू की यात्रा का समापन आज अमेठी से होते हुए रायबरेली में हुआ है। आर्ट आफ लिविंग के प्रमुख को मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी आंदोलन का संक्षिप्त परिचय दिया और आवास के अपने कक्ष में लगे समाजवादी नेताओं के चित्र के साथ उनके संघर्ष की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर नियत ठीक होगी तभी नीति भी लागू होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार जनता की, जनता के लिए होगी।
श्री रविशंकर ने अखिलेश यादव की शालीनता की प्रशंसा की और कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने से राजनीति में नई क्रांति हुई है, जनता इनके व्यक्तित्व से प्रभावित है, उन्हें प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने आशा जताई कि अखिलेश यादव सुयोग्य मुख्यमंत्री साबित होगें और निष्पक्षता से काम करेगें, प्रदेश में उनके नेतृत्व में विकास और प्रगति होगी। अखिलेश यादव ने 1994 में बंगलूर में अपने अध्ययनकाल के दिनों की उनसे चर्चा की। आर्ट आफ लिविंग के प्रमुख ने अपने आशीर्वचन में कहा कि मुख्यमंत्री सहित सभी को सत्य के मार्ग पर चलने की शपथ लेनी चाहिए। प्रदेश में भ्रष्टाचार और दुर्व्यवसन से मुक्त व्यवस्था हो, अधिकारी रिश्वत न लें, अधिकारी समाज के सभी वर्गो का निष्पक्षता से काम करें।