स्वतंत्र आवाज़
word map

मोटर कारों की बिक्री कम हुई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍यूफेक्‍चर्स से प्राप्‍त सूचना के आधार पर भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रफुल्‍ल पटेल ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि अपने कार्यों के विस्‍तार और अगले तीन से पांच वर्षों में निवेश की योजनाओं के साथ अनेक कंपनियां बाजार में प्रवेश कर रही हैं। पिछले कुछ वर्षों के दौरान कारों की बिक्री में वृद्धि हुई है, लेकिन हाल के महीनों में कारों की बिक्री में कमी आई है। ब्‍याज दरों में वृद्धि और ईंधन के मूल्‍यों में वृद्धि ने भी अन्‍य कारणों के साथ-साथ इस क्षेत्र के विकास को प्रभावित किया है। ऑटोमोटिव मिशन प्‍लान (2006-16) के अनुरूप अनेक कदम उठाए गए हैं। इसके अतिरिक्‍त नई विदेश नीति में भी ऐसे प्रोत्‍साहन दिए गए हैं, जिनसे इस क्षेत्र की प्रगति प्रभावित होती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]