स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। इस समय देश में भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के चार केंद्र कार्यशील हैं। सरकार का केरल में कोट्टयम और जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू में दो अतिरिक्त केंद्रों की स्थापना करने का प्रस्ताव है, तथापि इस समय कर्नाटक में आईआईएमसी का कोई नया केंद्र स्थापित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य सरकारों द्वारा मुहैया कराए जाने वाली आवश्यक अवसंरचना की उपलब्धता के अध्यधीन नए केंद्रों के अस्थायी परिसरों में अगस्त, 2012 में शुरू होने की संभावना है। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री सीएम जातुया ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में जीएम सिद्देश्वर को यह जानकारी दी।