स्वतंत्र आवाज़
word map

राजनयिक सुरक्षा बल गठित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। सरकार ने राजनयिक सुरक्षा बल (डीएसएफ) का गठन किया है। डीएसएफ इकाई के निरीक्षण के लिए एक पुलिस उपायुक्त, एक सहायक पुलिस आयुक्त और एक इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है। इसके अलावा डीएसएफ के संचालन नियंत्रण के तहत बडी संख्या में पुलिस कर्मियों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कर्मचारियों को विभिन्न दूतावासों और राजनयिक परिसरों में तैनाती की गई है।
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा प्रदान की गई सूचनाओं के आधार पर राजनयिक मिशनों और विदेशी राजनयिकों के साथ ही देश में स्थित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सुरक्षा इंतजामों की आवधिक समीक्षा की जाती है और दिल्ली पुलिस, राज्य पुलिस को उपयुक्त दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं। इन सूचनाओं, दिशा-निर्देशों और स्थानीय खतरों के मूल्यांकन करके दिल्ली पुलिस, संबंधित राज्य पुलिस वास्तविक प्रबंध करती है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर दिल्ली पुलिस, राज्य पुलिस सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उपयुक्त कदम उठाती है। गृह राज्य मंत्री मुल्लाप्पल्लई रामचंद्रन ने मंगलवार लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]