स्वतंत्र आवाज़
word map

एसएसबी के लिए लखनऊ में आवासों का निर्माण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

एस. एस. बी. हौसिग समझौता ज्ञापन/mou signed

लखनऊ। सशस्त्र सीमा बल के सभी श्रेणी के कर्मचारियों को 415 पारिवारिक आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लखनऊ सीमांत को भारत सरकार ने गोमती नगर विस्तार में लगभग सत्तर करोड़ रूपये की लागत से आवास बनाने की स्वीकृति प्रदान की है। पृथक पारिवारिक आवास योजना के अंतर्गत उन कर्मचारियों को आवास उपलब्ध कराएं जाएंगे जो भारत-नेपाल सीमा पर तैनात हैं और अपने साथ परिवार को रखने में समर्थ नहीं हैं।
सीमांत क्षेत्र, जहां पर वे तैनात हैं, वहां मूलभूत आवश्यकताओं के अलावा स्कूल, बाजार, अस्पताल और आवासीय सुविधाएं नहीं हैं, इस दशा में यदि कर्मचारियों के परिवारों को राजधानी लखनऊ में रहने की सुविधा उपलब्ध होगी तो वे सीमा पर तनाव रहित होकर कार्य कर सकेंगे। प्रथम चरण में टाइप-1 (34), टाइप-2 (308), टाइप-3 (55), टाइप-4 (14), तथा टाइप-5 (4) के आवास लखनऊ विकास प्राधिकरण से बनाए जाएंगे। इस संबंध में सशस्त्र सीमा बल और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के अनुसार पहली किस्त (रूपये 14 करोड़) एसएसबी ने सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण में जमा करा दी है। इस अवसर पर एसएसबी सीमांत क्षेत्र के महानिदेशक अनिल कुमार अग्रवाल भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]