स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने युवा और बेरोजगारों की दुहाई देने वाली सपा सरकार के बनते ही टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए बरबरतापूर्वक लाठी चार्ज की कड़ी निंदा की है। मंत्रियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की भी इस मामले में चुप्पी आश्चर्यजनक है।
शाही ने कहा कि एक हफ्ते पूर्व गठित हुई सपा सरकार ने टीईटी अभ्यर्थियों के लिए कोई विकल्प ही नहीं दिया। शिक्षक बनने का सपना संजोए हजारों बेरोजगार असमंजस में हैं। टीईटी परीक्षा को पहले मायावती की बसपा सरकार ने पैसे के खेल से कलंकित किया। कई दागी जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचे। अब इस परीक्षा में उत्तीर्ण हजारों बेरोजगारों का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि नई सरकार का दावा था कि युवा और बेरोजगार उसकी प्राथमिकता में हैं, लेकिन टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज से सपा सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है। यह साफ हो गया है कि माया सरकार की तरह सपा सरकार भी संवेदनहीन है। नई सरकार में भी पुलिस उसी तरह स्वच्छंद है, जैसे बसपा सरकार में थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की है कि राज्य सरकार अविलम्ब टीईटी अभ्यर्थियों के लिए समयबद्ध समाधान प्रस्तुत करे। लाठीचार्ज के लिए दोषी पुलिस कर्मियों व अफसरों को निलम्बित किया जाए।