स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पूरे प्रदेश में सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक विद्युत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस व्यवस्था को 22 मार्च 2012 से लागू कर दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि खास तौर से ग्रामीण इलाकों एवं तहसील स्तरीय क्षेत्रों के विद्यार्थी भी शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों की तरह परीक्षा की तैयारी बिजली की रोशनी में कर सकें, इसलिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि इस व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को शासन से 150 करोड़ रूपए की विशेष वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश के जिन हिस्सों में वितरण एवं पारेषण की स्थानीय समस्याओं के कारण यह व्यवस्था लागू नहीं की जा सकती, उन क्षेत्रों को छोड़कर यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में 22 मार्च 2012 की शाम 6 बजे से प्रारंभ हो जाएगी और 20 अप्रैल 2012 तक लागू रहेगी।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी है कि आपूर्ति की गई विद्युत सभी क्षेत्रों को निर्बाध रूप से मिले, इसके लिए तत्काल सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। स्थानीय स्तर पर आए दोषों को कम से कम समय में ठीक करने हेतु पर्याप्त कर्मचारी एवं सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।