स्वतंत्र आवाज़
word map

लखनऊ में भारतीय प्रेस परिषद की बैठक

प्रेस परिषद की जांच समिति करेंगी सुनवाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू एवं सूचना निदेशक बादल चटर्जी/justice markandeya katju and information director badal chatterjee

लखनऊ। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू के लखनऊ आगमन पर सूचना निदेशक बादल चटर्जी ने उनका चारबाग रेलवे स्टेशन पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। पत्रकारिता के मानक तथा प्रेस की स्वतंत्रता के हनन से संबंधित लगभग 40 मामलों की सुनवाई किए जाने के सम्बन्ध में न्यायमूर्ति काटजू यहां आए हैं। न्यायमूर्ति काटजू के नेतृत्व में भारतीय प्रेस परिषद की जांच समिति 1 व 2 इन मामलों की सुनवाई करेंगी। सुनवाई 26 और 28 मार्च, 2012 को होगी। जांच समिति 1 व 2 की ये बैठकें योजना भवन, लखनऊ में प्रातः साढ़े दस बजे से प्रारंभ होंगी तथा प्रेस और आम जनता के लिए खुली रहेंगी। न्यायमूर्ति काटजू की अध्यक्षता में भारतीय प्रेस परिषद की पूर्ण परिषद की बैठक 27 मार्च 2012 को प्रातः साढ़े दस बजे योजना भवन में आयोजित की गयी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]