स्वतंत्र आवाज़
word map

मुसलमानों के लिए घोषणाओं पर अमल करें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

अजमेर। राजस्थान के बजट में अल्पसंख्यकों के लिये लाए गये प्रस्तावों को मुस्लिम एकता मंच ने सकारात्मक पहल बताया है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए अल्पसंख्यकों के लिये पिछले बजट में की गई घोषणाओं पर शीघ्र अमल करवाने की मांग की है। मंच के मीडिया प्रभारी मुजफ्फर भारती ने एक बयान में कहा कि अल्पसंख्यकों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार ऋण के लिये 15 करोड़, राजस्थान वक्फ बोर्ड को 3 करोड़, अजमेर दरगाह पर आने वाले जायरीनों की सुविधार्थ कायड़ विश्राम स्थली के लिये 5 करोड़, मदरसों मे पैराटिचर्स की भर्ती के प्रस्ताव जहां स्वागत योग्य हैं, वहीं पिछली बजट घोषणाओं में जयपुर में हज हाउस का निमार्ण, अजमेर में एसटीसी को पुनः प्रारंभ करने की महत्वपूर्ण योजनाओं पर अभी तक अमल नहीं होने से अल्पसंख्यक वर्ग में निराशा है और मुख्यमंत्री को इन पर ध्यान देना चाहिए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]