स्वतंत्र आवाज़
word map

वाजपेयी की अपील-'अमित पुरी को जिता दें '

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

अटल बिहारी वाजपेयी-atal bihari vajpayee

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से अमित पुरी को विजयी बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हस्ताक्षर युक्त अपील जारी की है। भाजपा, अमित पुरी की जीत को पुख्ता करने के लिये कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहती है। लखनऊ पश्चिम में चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है और सभी दल भीतरघात से डरे हुए हैं। भाजपा में इसकी चिंता ज्यादा ही है इसलिए भाजपा ने यहां अटल बिहारी वाजपेयी की अपील का सहारा लिया है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि लालजी टंडन अपने पुत्र गोपाल टंडन को टिकट न मिलने से नाराज़ हैं जिससे उनकी इस चुनाव में कोई दिलचस्पी नहीं है। चूंकि लालजी टंडन लखनऊ के सांसद के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी के उत्तराधिकारी हैं इसलिए टंडन पर यह नैतिक जिम्मेदारी डाली गई है कि वे अमित पुरी को जिताने में कोई कसर न छोड़ें। वाजपेयी ने इस तरह की अपील केवल अमित पुरी के लिए की है जबकि और जगह भी चुनाव हो रहे हैं और वहां भी भाजपा प्रत्याशी मैदान में हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी ने अपील में भाजपा प्रत्याशी अमित पुरी की कर्मठता की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है- 'मै अस्वस्थता की स्थिति में हूं, मगर आपके स्नेह और अपनेपन का ऋणी हूं, प्रिय अमित को आपके मध्य आपके आशीर्वचनों के लिए भेजा है, इस जुझारू नौजवान ने शहीदों की पावन भूमि झंडे वाला पार्क अमीनाबाद को उसके मूल स्वरूप में बहाल करने का संघर्ष आपके साथ कदम मिला कर सफलतापूर्वक किया है, झंझावातो के मध्य भी डटे रहना ही एक कार्यकर्ता की पहचान है, अमित समय की कसौटी पर खरा उतरा है, अमित को कसौटी पर कसें, इसे अपनी सेवा का मौका दें, आशा ही नहीं विश्वास है कि आप अमित को कमल का बटन दबा कर विजयी बनाएंगे, आपके स्नेह से मिले अधिकार स्वरूप ही यह मेरी अपील है।'
यह अपील काफी महत्वपूर्ण समझी जा रही है। इससे भाजपा के कई गुटों को एक होकर उपचुनाव लड़ाने में काफी मदद मिलेगी। यह अपील खासतौर से लालजी टंडन के लिए ज्यादा नसीहतमंद मानी जा रही है, क्योंकि उपचुनाव में उनकी ही नाराजगी सबसे ज्यादा मुखर है। सभी का इशारा भी उन्हीं की तरफ है जिससे इसका प्रभाव अमित पुरी के चुनाव पर पड़ सकता है। इस चुनाव में मुकाबला कांटे का है और लग रहा है कि हार-जीत में कोई बड़ा अंतर नहीं होगा। अटल बिहारी वाजपेयी की अपील से एक बात तो साफ हो ही गई है कि अमित पुरी की राह में उनके कुछ अपनो के ही बिछाए कांटे हैं और भितरघात हो सकता है।
अटल बिहारी वाजपेयी ने अमित पुरी को जिताने के लिए अपनी अपील के साथ-साथ देश-प्रदेश की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति पर प्रकाश डालते हुए चिंता प्रकट की है। उन्होंने अपील में मतदाताओं से कहा है कि उन्होंने कांग्रेस को परख लिया, बसपा एवं सपा की सरकारों को भुगत लिया, प्रदेश की दशा लगातार बिगड़ती जा रही है, मंहगाई से आम आदमी का जीना दूभर होता जा रहा है और घर के बजट की कमर टूट रही है। अटल बिहारी वाजपेयी ने बसपा एवं सपा सरकारों को भुगतने के बारे में तो कहा है लेकिन एक कड़वा सच यह भी है कि बसपा की अध्यक्ष मायावती आज जिस राजनीतिक शिखर पर बैठी हुईं हैं वह भी अटल बिहारी वाजपेयी की ही देन मानी जाती है क्योंकि एक समय वाजपेयी के सामने भाजपाईयों की बात हवा में उड़ा दी जाती थीं और वही होता था जो मायावती चाहती थीं। मायावती और अटल गठजोड़ के कारण न जाने कितने भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को राजनीति के बियावान में जाना पड़ा है। खैर बदली हुई स्थितियों में अटल बिहारी वाजपेयी को यह मानना पड़ा है कि बसपा सरकार को जनता भुगत रही है।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशरी नाथ त्रिपाठी जी ने अटल बिहारी वाजपेयी की अपील को जारी किया और कहा कि अटलजी की अपील को पार्टी कार्यकर्ता घर घर पहुंचाने का कार्य करेंगे। पार्टी प्रत्याशी अमित पुरी ने कहा कि यह अपील उनके लिये माननीय अटलजी का आशीर्वाद है, और पूर्ण विश्वास है कि अटलजी की अपील से लखनऊ की जनता पूर्व की भांति भाजपा को ही विजयी बनायेगी। इस अवसर पर लखनऊ के महापौर डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री डॉ महेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह, चुनाव प्रभारी जयप्रकाश चतुर्वेदी, चुनाव संयोजक सुरेश श्रीवास्तव, विधायक सुरेश तिवारी, विद्यासागर गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष त्रिपाठी, प्रेस सचिव हीरो वाजपेयी, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, नगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव, राजीव मिश्रा, मान सिंह उपस्थित थे।
अमित पुरी को छात्रसंघ सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया है। छात्र संगठन के नेताओं की एक बैठक भाजपा अवध क्षेत्र कार्यालय सी-१५ निरालानगर पर हुई, जहां पर लखनऊ पश्चिम उपचुनाव में अमित पुरी के पक्ष में जनसम्पर्क करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अमित पुरी ने कहा कि युवा ही देश की तस्वीर और तकदीर बदल सकते हैं। देश को युवा नेतृत्व की आवश्यकता है। छात्र नेताओं ने कहा कि जहां पर कम, वहां पर हम, जहां पर भी कार्यकर्ताओं की कमी होगी, उस कमी को छात्रसंघ के नौजवान पूरा करेंगे। वीरेन्द्र तिवारी, आईपी सिंह, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, शिवभूषण सिंह, सुशील तिवारी पम्मी, माधुरी भूषण तिवारी आदि जनसंपर्क में उपस्थित थे।
लोधी समाज के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह ने श्रीकृष्ण लोधी, सुरेश लोधी, संजीव लोधी के साथ बालागंज, अहिवरनपुर में जनसम्पर्क कर अमित पुरी के लिये वोट मांगे, साथ ही लोधी समाज से अपील की है कि वह भाजपा के पक्ष में मतदान करें। लखनऊ व्यापार मण्डल ने भी अमित पुरी से भेंट कर उन्हें अपना समर्थन पत्र दिया। व्यापारियों ने कहा कि भाजपा ही उनके हितों के लिये संघर्ष करती है। इस अवसर पर अभय सेठ, अशोक मिश्रा, राजकुमार सिंघल, रूपचन्द्र अग्रवाल, मनीष गुप्ता, किशोरी लाल, वेद मेहता उपस्थित थे। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय महासचिव पुष्पा सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी अमित पुरी से कपूरथला स्थित कार्यालय पर भेंट कर उन्हें क्षत्रिय समाज के समर्थन का आश्वासन दिया। सोनकर समाज के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी से भेंट कर सोनकर समाज का समर्थन देने का वादा किया। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र सोनकर एवं अमित सोनकर ने कहा कि भाजपा ने ही दो-दो सोनकर लोकसभा उम्मीदवार बनाकर सोनकर समाज को सम्मान दिया। शिक्षक नेता नेत्रपाल सिंह एवं श्रीनेत्र पाण्डेय ने भाजपा प्रत्याशी के लिये शिक्षकों का समर्थन जुटाने का वादा किया। भाजपा विधान मंडल दल के नेता ओम प्रकाश सिंह ने अमित पुरी के समर्थन में बाबूगंज चौराहे पर एक जनसभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर लखनऊ के महापौर डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री डॉ महेन्द्र सिंह सहित भाजपा, क्षेत्र के नागरिक और वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]