स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
मुंबई। ऐक्सिस बैंक ने दावा किया है कि उसने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर अपनी उपस्थिति सुदृढ़ की है। देश भर में 2,00,000 से अधिक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर प्वाइंट आफ सेल (पीओएस) स्थापित करने वाला देश का पहला बैंक बना है, बैंक ने 692 शहरों में अपनी पहुंच का विस्तार किया और पीओएस पर ‘कार्ड से खर्च किये जाने वाले अधिकतम स्थानों‘पर इसका वर्चस्व है। ऐक्सिस बैंक का पीओएस नेटवर्क देश भर में 692 से अधिक शहरों में सभी प्रमुख सेगमेंट्स जैसे कि विभागीय स्टोर्स, फार्मेसीज, सुपर और हाइपर मार्केट, ज्वैलर्स, होटल, रीटेल फैशन, अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी उपयोगिता भुगतानों, बीमा, डायनिंग और फ्युल पम्पस में मौजूद हैं। उपभोक्ता उत्तर में लद्दाख से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी और पश्चिम में कच्छ से लेकर उत्तर-पूर्व में नालबरी (भूटान की सीमा) तक ऐक्सिस बैंक के पीओएस टर्मिनल्स का लाभ उठा सकते हैं।
एक्सिस बैंक के कार्यकारी निदेशक, कार्पोरेट बैंकिंग वी श्रीनिवासन ने इस उपलब्धि पर चर्चा करते हुए कहा कि कार्डधारकों और कार्ड आधारित लेनेदेन की बढ़ती संख्या के साथ हम एक नकदीहीन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हैं। ऐक्सिस बैंक उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझता है और पीओएस टर्मिनल्स के माध्यम से अपने ग्राहकों को नकदीहीन लेनेदेन की सुविधा प्रदान करने में अग्रणी बैंक बनने पर बेहद गर्व करता है। ऐक्सिस बैंक, अधिग्रहण के क्षेत्र में भी नवाचारों का नेतृत्व करता है और विभिन्न संगठित फुटकर श्रृंखलाओं को डेस्कटाप पीओएस (पीसी-पीओएस) प्रदान करने में यह स्पष्ट रूप से बाजार में अग्रणी है, जो कि तेजी से सुलह की सुविधा प्रदान करता है और फुटकर विक्रेताओं के लिए परिचालन की जटिलताओं को आसान बनाता है।
तकनीकी समाधान पेश करने में भी ऐक्सिस बैंक अग्रणी रहा है। ऐक्सिस बैंक ने इससे पहले डायनेमिक करेंसी कन्वर्टर (डीसीसी) को लॉंच किया था, अंतरराष्ट्रीय कार्डधारकों को स्थानीय मुद्रा में भुगतान करने की लचीलता प्रदान करता है और इसके साथ ही ऐक्सिस बैंक ने तीन प्वाइंट आफ सेल टर्मिनल पर एवरीवेयर टेलर मशीनों (ईटीएम) के माध्यम से पीओएस नेटवर्क पर नकद संवितरण (कैश डिस्बर्समेंट) की सुविधा भी पहले से ही प्रदान कर रखी है।