स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग 15 अप्रैल 2012 (रविवार) को देश भर के 41 केंद्रों के विभिन्न परीक्षा-स्थलों पर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2012 आयोजित करेगा। उम्मीदवारों के लिए ई-प्रवेश प्रमाण-पत्र आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर अपलोड किए जा चुके हैं जिन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवारों को अस्वीकृति का कारण बताते हुए अस्वीकृति पत्र भी जारी किए जा रहे हैं, यदि कोई उम्मीदवार ई-प्रवेश प्रमाण–पत्र डाउनलोड करने में असमर्थ हो तो वह संघ लोक सेवा आयोग के सुविधा काउंटर की दूरभाष संख्या-011-23385271, 011-23381125 या 011-23098543 पर कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकता है।
परीक्षार्थी फैक्स संख्या 011-23387310 पर फैक्स संदेश भी भेज सकते हैं। परीक्षार्थी को डाक से कागजी प्रवेश प्रमाण-पत्र नहीं भेजा जाएगा। परीक्षार्थी 011-23074458 डायल करके परीक्षा-स्थल संबंधी सूचना आयोग के इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) से भी प्राप्त कर सकते हैं। यदि ई-प्रवेश प्रमाण पत्र पर फोटो मुद्रित नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो परीक्षार्थी को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा स्थल पर अपने साथ पहचान का प्रमाण पत्र जैसे पहचान पत्र, ई-प्रवेश प्रमाण पत्र का प्रिंट आउट आदि सहित दो (2) फोटोग्राफ (प्रत्येक सत्र के लिए एक समान एक-एक फोटो) साथ लाएं। यदि परीक्षार्थी ने कोई अभ्यावेदन भेजा है तो उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपना ई-मेल भी देखते रहें।