स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। संस्कृति और आवास और शहरी ग़रीबी उन्मूलन मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा है कि विज्ञान केंद्रों की स्थापना का काम लगातार जारी रहता है, जिसे राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर प्राप्त परियोजनाओं के आधार पर हाथ में लिया जाता है। राज्यसभा में बुधवार एक लिखित प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि विज्ञान केंद्र का मुख्य कार्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी की प्रगति को दिखाना और उन्हें उद्योग और मानव कल्याण में अपनाना है, ताकि लोगों में वैज्ञानिक रूझान पैदा किया जा सके। उन्होंने बताया कि 11वीं पंचवर्षीय योजना में विज्ञान केंद्र स्थापित करने के लिए भारत सरकार और संबद्ध राज्य सरकारों ने 47 करोड़ रूपये आवंटित किए हैं और इसमें से 32 करोड़ रूपयों का इस्तेमाल किया जा चुका है।