स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। खान मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी राष्ट्रीय एल्युमीनियम लिमिटेड ने 18 प्रतिशत के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है, जोकि पांच रूपये के प्रत्येक शेयर का 0.90 रूपए है। वित्त वर्ष 2011-12 के लिए यह अंतरिम लाभांश प्रदत्त इक्विटी शेयर पूंजी 1288.62 करोड़ रुपये पर 231. 95 करोड़ रुपये है। भारत सरकार द्वारा लिये गये 87.15 प्रतिशत शेयरों पर 202.14 करोड़ रुपए के अंतरिम लाभांश का नेशनल इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस विवरण बुधवार नई दिल्ली में खान राज्य मंत्री दिनशा जे पटेल को सौंपा गया। इस अवसर पर खान मंत्रालय में सचिव विश्वपति त्रिवेदी और नाल्को के मुख्य प्रबंध निदेशक बीएल बागड़ा उपस्थित थे।