स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय वन सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा परीक्षा-2011 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस सेवा के लिए लिखित परीक्षा जुलाई, 2011 में हुई थी और मार्च, 2012 में व्‍यक्तित्‍व परीक्षा हुई। सूची में 85 उम्‍मीदवारों के नाम हैं, जिनमें 33 अन्‍य पिछड़े वर्ग के, 14 अनुसूचित जाति के, 6 अनुसूचित जनजाति के उम्‍मीदवार शामिल हैं। सूची में एक-एक ऐसा उम्‍मीदवार भी शामिल है, जो पीएच-2 (नेत्रहीन या ठीक से नहीं देख सकने वाले) और पीएच-3 (बधिर) श्रेणी के हैं।
सरकार इस सेवा के लिए नियुक्ति उपलब्‍ध रिक्‍त स्‍थानों और अन्‍य नियमों को पूरा करने के अनुसार करेगी। सरकार के अनुसार रिक्‍त स्‍थानों की संख्‍या 85 है। सूची में शामिल नामों से पहले दी गई संख्‍या उम्मीदवार का रोल नंबर दिखाती है। तेरह उम्‍मीदवारों, जिनके रोल नंबर  001412, 001509, 003495, 007600, 009142, 011118, 012506, 026509, 032187, 036021, 038499, 39683 और 048802 हैं, उनकी उम्‍मीदवारी अस्‍थायी है। यूपीएससी का अपने परिसर में परीक्षा हॉल के नजदीक एक सुविधा केंद्र है। उम्‍मीदवार कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुद जाकर या फोन पर कोई भी जानकारी/स्‍पष्‍टीकरण प्राप्‍त कर सकते हैं। टेलीफोन नंबर है-23385271/23381125/23098543. परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्‍ध हैं। उम्‍मीदवारों को प्राप्‍त नम्‍बर अगले तीन सप्‍ताह के भीतर वेबसाइट पर डाले जाएंगे। जिन उम्‍मीदवारों की भारतीय वन सेवा में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है, योग्‍यता के क्रम में उन्हें सूचीबद्ध किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]