स्वतंत्र आवाज़
word map

उड्डयन सुरक्षा ब्‍यूरो की रजत जयंती

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्‍यूरो (बीसीएएस) अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के मानकों और उसकी बताई गई कार्य प्रणाली का 100 फीसदी पालन करते हुए 1 अप्रैल 2012 को अपने 25 वर्ष पूरे कर रहा है। आईसीएओ ने 2011 में यूनिवर्सल सिक्योरिटी ऑडिट प्रोग्राम के तहत भारतीय नागरिक उड्डयन सुरक्षा प्रणाली की ऑडिट के बाद इसे उच्‍च अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पाया था। यह ऑडिट हर पांच वर्ष में आयोजित होती है। दुनिया के सबसे पुराने उड्डयन सुरक्षा नियामकों में से एक इस ब्‍यूरो ने पिछले 25 वर्षों में उड्डयन सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी एक खास जगह बनाई है।
 बीसीएएस, नई दिल्‍ली में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र को हाल में आईसीएएओ से प्रत्‍यायन मिला है और यह दक्षिण एशिया में नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण का एक केंद्र बन गया है। सार्क देशों में यह अपने आप का पहला नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र है। वर्ष 2011 में 22162 व्‍यक्तियों को नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण दिया गया था। ब्‍यूरो ने हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए नई और आधुनिक प्रौद्योगिकी अपनाने की कोशिश की है। ब्‍यूरो ने 2011 में हवाई अड्डों और एयरलाइन समेत 177 ऑडिट और निरीक्षण किए थे। आइसीएओ की अधिदिष्‍ट नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्‍यूरो भारत के राष्‍ट्रीय नागरिक उड्डयन सुरक्षा कार्यक्रम के विकास, रख-रखाव, उन्‍नयन और उसका कार्यान्‍वयन सुनिश्चित करने के लिए देश का ‘उपयुक्‍त प्राधिकरण’ है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]