स्वतंत्र आवाज़
word map

पुलिस ड्रिल मैनुअल का विमोचन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

पी.चिदम्बरम/p. chidambaram

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्‍यूरो के दो महत्‍वपूर्ण प्रकाशनों का विमोचन किया। ये प्रकाशन हैं-पुलिस ड्रिल मैनुअल और डाटा ऑन पुलिस ऑर्गेनाइजेशंस इन इंडिया। पी चिदंबरम ने इन प्रकाशनों में नवीनतम जानकारी छापने के लिए ब्‍यूरो के अधिकारियों केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों और राज्‍य पुलिस बलों के किए गए कड़े परिश्रम की सराहना की और कहा कि ये पुस्‍तकें महत्‍वपूर्ण संदर्भ पुस्‍तकों के रूप में उपयोगी सिद्ध होंगी। पी चिदंबरम ने कहा कि अनुशासन विकसित करने में पुलिस ड्रिल की भूमिका बहुत महत्‍वपूर्ण है और इसका पूरी तरह से पालन होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि पुलिस और जनसंख्‍या के अनुपात, सशस्‍त्र पुलिस और नागरिक पुलिस और स्‍वीकृत पदों और खाली पदों के बारे में जानकारी भी बहुत उपयोगी है। पुलिस व्‍यवस्‍था की गुणवत्ता पर नज़र रखने के लिए और आवश्‍यक कार्रवाई करने के लिए जरूरी है कि इस जानकारी में हर साल संशोधन किया जाए।
पुलिस ड्रिल मैनुअल 16 वर्षों के बाद प्रकाशित हुआ है। इससे पुलिस बलों में बेहतर प्रशासन के लिए ठोस आधार उपलब्‍ध होगा। पिछले दशक में नए हथियारों, नई संचालन विधियों, नए वर्दी नमूनों और विभिन्‍न ड्रिल अ‍भ्‍यासों को शुरू किया गया है। ड्रिल प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिए पुलिस अनुसंधान और विकास ब्‍यूरो ने पुलिस प्रशिक्षकों के मार्ग निर्देशन के लिए यह संशोधित प्रकाशन निकाला है। डाटा ऑन पुलिस आर्गेनाइजेशंस इन इंडिया पुस्‍तक में ब्‍यूरो ने फौजदारी न्‍याय व्‍यवस्‍था के संबद्ध पक्षों के लिए आमतौर पर और पुलिस अधिकारियों के लिए विशेष तौर पर ऐसी जानकारी छापने का प्रयास किया है, जिससे देशभर के पुलिस प्रशासन के बारे में बुनियादी और महत्‍वपूर्ण आंकड़े मिल सकेंगे। इस पुस्तक में पुलिस के बारे में बहुत मूल्‍यवान जानकारी है, जिसका उपयोग बुनियादी ढांचों की योजना बनाने और अनुसंधान परियोजनाएं शुरू करने में किया जा सकता है। इसके अलावा पुस्‍तक में देश में पुलिस और पुलिस व्‍यवस्‍था के बारे में नीति संबंधी फैसले लेने के लिए वस्‍तुनिष्‍ठ और अनुभव आधारित जानकारी उपलब्‍ध है।
इस अवसर पर गृह राज्‍यमंत्री मुल्‍लापल्‍ली रामचंद्रन और जितेंद्र सिंह, पुलिस अनुसंधान और विकास ब्‍यूरो के महानिदेशक विक्रम श्रीवास्‍तव और सभी केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के प्रमुख मौजूद थे। भारत के पुलिस संगठनों से संबंधित विवरण ब्‍यूरो की वेबसाइट www.bprd.nic.in पर देखा जा सकता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]