स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने शनिवार को कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश किया। इसके बाद सभी कमरों और मुख्यमंत्री कार्यालय का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अपने कक्ष में बैठकर कामकाज निपटाया एवं संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय जनता के लिए हर समय खुला रहे, जनता के आशीर्वाद से उन्हें प्रदेश के नेतृत्व का मौका मिला है, इसलिए उनका प्रयास रहेगा कि जनता को उनसे मिलने में कोई कठिनाई न हो।
उन्होंने कहा कि वे चुनौतियों से निपटने के लिए पूर्व में भी केंद्रीय मंत्रियों से प्रदेश के परिपेक्ष्य में विचार-विमर्श कर चुके हैं। वे केंद्रीय मंत्रियों से वार्ता कर राज्य के हित के मुद्दों के शीघ्र समाधान का अनुरोध करेंगे। वर्तमान में प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नही है, लेकिन फिर भी विकास योजनाओं के लिए धन की कमी आड़े नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्गम, पिछड़े और सीमांत क्षेत्रों के विकास पर वे विशेष ध्यान देंगे। प्रदेश में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा, इसके लिए गढ़वाल और कुमायूं में एक-एक नए पुलिस रेंज कार्यालय की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेएनयूआरएम जैसी योजनाओं को और अधिक गति दी जायेगी।
नए मुख्यमंत्री आवास में गृह प्रवेश के दौरान आयोजित पूजा-अर्चना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें पत्नी सुधा बहुगुणा, पुत्र गौरव, साकेत और भाई शेखर बहुगुणा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक सुबोध उनियाल, कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह, आनंद बहुगुणा, मुकेश ममंगाई, महंत विनय सारस्वत, विवेकानंद खंडूड़ी आदि उपस्थित थे।