स्वतंत्र आवाज़
word map

केएफडब्‍ल्‍यू का आरईसी से ऋण समझौता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

केएफडब्‍ल्‍यू का आरईसी में समझौता/kfw rec agreement

नई दिल्ली। भारत-जर्मन द्विपक्षीय विकास सहयोग कार्यक्रम के तहत ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) तथा केएफडब्‍ल्‍यू (जर्मन विकास बैंक) ने शुक्रवार को यहां एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किए। इस समझौते पर ‘ग्रामीण विकास के लिए स्‍वच्‍छ ऊर्जा’ परियोजनाओं को वित्तीय सहायता देने हेतु यूरो 100.01 मिलियन के ऋण के लिए ( यूरो 0.5 मिलियन के अनुदान अंश सहित) हस्‍ताक्षर हुए। इस ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर आरईसी के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव शर्मा तथा केएफडब्‍ल्‍यू के कंट्री डायरेक्‍टर (भारत) ऑस्‍कर वॉन माल्‍टज़न के बीच हुए। केएफडबल्‍यू तथा भारत सरकार के बीच एक गारंटी समझौते पर भी हस्‍ताक्षर हुए। इस गारंटी समझौते में भारत सरकार का प्रतिनिधित्‍व वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्‍त सचिव प्रबोध सक्‍सेना ने किया। इस ऋण से नवीकरणीय ऊर्जा या ऊर्जा क्षमता के क्षेत्र में सहयोग लेने का प्रस्‍ताव है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]