स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण-एनएचएआई ने 6491 किलोमीटर की 49 परियोजनाओं की घोषणा की है। इसके अलावा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 908 किलोमीटर की 9 परियोजनाएं घोषित की हैं। इस तरह 7400 किलोमीटर की 58 परियोजनाएं घोषित की गई हैं। यह पिछले साल के मुकाबले 40% अधिक हैं। इसके अलावा 318 किलोमीटर की एनएचएआई की तीन परियोजनाएं और 664 किलोमीटर की मंत्रालय की पांच परियोजनाएं घोषित की गई हैं। इन परियोजनाओं के लिए निविदाएं आ गई हैं, जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है और शीघ्र ही इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा।