स्वतंत्र आवाज़
word map

सेना का दिल्ली कूच मीडिया की बकवास-सेनाध्यक्ष

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

भारतीय सेनाध्यक्ष वीके सिंह/indian army chief vk singh

काठमांडू। जनवरी में भारत में सेना की दो टुकड़ियों के दिल्ली की ओर कूच की रिपोर्टों को सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने बकवास बताया है। इस मसले पर बृहस्पतिवार को पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कि सरकार और सेना पर कीचड़ उछालने की गैर जरूरी कोशिशें की जा रही हैं।
नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा पर आए जनरल वीके सिंह ने कहा कि ऐसी रिपार्ट देने वाले लोगों के खिलाफ कदम उठाए जाने की जरूरत है। ज्ञात हो कि 16 और 17 जनवरी की रात हिसार और आगरा से सेना की दो टुकड़ियों के दिल्ली की ओर कूच करने की रिपोर्ट दिल्ली के एक अंग्रेजी अख़बार में प्रकाशित हुई थी, इसके बाद देश में सियासी तूफान उठा और उसके बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से लेकर रक्षा मंत्री एके एंटनी और सरकार के तमाम अन्य लोग इसे पूरी तरह निराधार बता चुके हैं।
अब यह भी सामने आ रहा है कि सेना की टुकड़ियों के कूच को लेकर ऐसी रिपोर्ट सामने आने की भनक शायद भारत के सेना प्रमुख को पहले से थी। सेना प्रमुख ने अंग्रेजी मैगजीन द वीक को 13 मार्च में दिए एक इंटरव्यू में कहा भी था कि ऐसा भी हो सकता है कि सेना अभ्यास करे, लेकिन कोई कह दे अरे यह अभ्यास नहीं है, सेना तो कुछ और ही करना चाहती है। जनरल वीके सिंह ने कहा था कि ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अपने ओछे मकसद के लिए ऐसी कहानियां गढ़ना चाहते हैं।

सेना के आधुनिकी‌करण पर जोर

सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह के सैन्य तैयारियों की खामियों को उजागर करने के बाद सेना अब आधुनिकीकरण्‍ा पर जोर दे रही है। सबसे ज्यादा जोर एयर डिफेंस पर है, खरीद के लिए आवंटित राशि में से 21 प्रतिशत हिस्सा एयर डिफेंस के आधुनिकीकरण के लिए रखा गया है, जबकि तोपों के लिए 17 प्रतिशत और इनफैंट्री के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रखा गया है। सेना प्रमुख ने कहा है कि नेपाल से संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत सभी कदम उठाएगा। उन्होंने नेपाल की सेना को मजबूत बनाने में हर मदद देने का वादा किया है। जनरल वीके सिंह ने कहा ‌कि भारतीय सेना मजबूत और एकजुट है, भारतीय सेना को लोकतंत्र में पूरा भरोसा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]