स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरएन नायक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके एनेक्सी भवन स्थित सभाकक्ष में मुलाकात की। इस अवसर पर एक बैठक में आरएन नायक ने मुख्यमंत्री को पीजीसीआईएल के प्रदेश में पारेषण के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी और आगामी पांच वर्ष के दौरान किए जाने वाले कार्यों का ब्योरा भी प्रस्तुत किया। बैठक में पीजीसीआईएल के अध्यक्ष ने प्रस्ताव रखा कि प्रदेश में पारेषण व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं निवेश बढ़ाने के लिए उनका कॉरपोरेशन प्राथमिकता देकर उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के साथ एक संयुक्त उपक्रम स्थापित करना चाहता है। उत्पादन एवं मांग को दृष्टिगत रखते हुए यह उपक्रम प्रदेश की पारेषण व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में पीजीसीआईएल से सुविचारित प्रस्ताव उपलब्ध कराने की अपेक्षा करते हुए कहा कि कॉरपोरेशन से प्रस्ताव प्राप्त होने पर प्रदेश सरकार 15 दिन में प्राथमिकता पर निर्णय ले लेगी।
पीजीसीआईएल के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के चुनिंदा शहरों को स्मार्ट ग्रिड, स्मार्ट सिटी योजना में विकसित करने का प्रस्ताव रखा, जिससे विद्युत वितरण व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से सुदृढ़ किया जा सकेगा। इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रथम चरण में फिरोज़ाबाद शहर को मॉडल स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि पीजीसीआईएल इस संबंध में 45 दिन के अंदर विस्तृत प्रस्ताव उपलब्ध कराये, जिस पर शासन स्तर पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पीजीसीआईएल के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनके कॉरपोरेशन की प्रदेश में जो योजनाएं प्रस्तावित की गईं हैं, उन्हें समय से क्रियान्वित करने के लिए शासन स्तर से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव ऊर्जा राजीव कपूर, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अवनीश अवस्थी भी बैठक में उपस्थित थे।