स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून/नई दिल्ली। एशिया के प्रमुख स्पोर्ट्स कंटेंट प्रदाता ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स ने बुधवार को स्कूल क्विज़ 2012 की घोषणा की। देहरादून सहित देश के 23 शहरों के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे, एचडीएफसी लाइफ, इस क्विज़ के टाइटल स्पॉन्सर की भूमिका में है। ओलंपिक थीम को आधार बनाकर शुरू की जा रही यह क्विज़ देशभर के युवा छात्रों की खेलों पर पकड़ को परखेगी। टेलीविजन राउंड्स में 72 टीमें होंगी। प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे जो भारत की अव्वल नंबर की ‘स्पोर्ट्स स्कूल क्विज़ टीम’ के खिताब के लिए आमने-सामने होंगे। ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स कक्षा छह से 10वीं तक पढ़ रहे सभी छात्रों के लिए देश के 23 शहरों में 8 अप्रैल 2012 को एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के प्रस्तोता और कमेंटेटर एलन विल्किंस इस क्विज की मेजबानी करेंगे। एचडीएफसी लाइफ स्कूल क्विज़ 2012 का टीवी पर प्रसारण 1 जून 2012 से शुरू होगा।
इस ओलंपिक के वर्ष में एचडीएफसी स्कूल क्विज़ 2012 का ओलंपिक संस्करण ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के आने वाले दिनों में होने वाले खेलों के प्रति लोगों को आकर्षित करने, मनोरंजन करने और शिक्षित करने की एक महत्वपूर्ण पहल है। क्विज शो में एक हिस्सा ऐसा भी होगा, जिनमें कुछ जाने-माने वर्तमान और पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी इस क्विज़ में भाग ले रहे छात्रों के सामने अपने टीजर प्रश्न रखेंगे। एचडीएफसी स्कूल क्विज़ 2012 का टीवी पर प्रसारण ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स पर ही दिखाए जाने वाले लंदन ओलंपिक से पहले किया जाएगा। इस मौके पर संजय कुमार, कार्यकारी उपाध्यक्ष, ईएसपीएन सॉफ्टवेयर इंडिया ने कहा कि यह क्विज़ न केवल देशभर के छात्रों को कौशल और ज्ञान की परीक्षा है, बल्कि लोगों को स्वस्थ और लोकप्रिय मनोरंजन भी प्रदान करता है। यह ऐसी पहल है, जो हमारे दिलों के बेहद करीब है और मैं यह देखने को बहुत उत्सुक हूं कि खेलों के दीवाने इस देश के बच्चे, इस विशेष ओलंपिक संस्करण में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
कार्यकारी उपाध्यक्ष-प्रमुख मार्केटिंग और डायरेक्ट चैनल्स, एचडीएफसी लाइफ संजय त्रिपाठी ने कहा कि स्कूल क्विज़ 2012 से जुड़ना हमारे लिए सौभाग्य की बात है, जो देशभर के बच्चों तक पहुंचेगा, यह स्कूल क्विज़ बच्चों को अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करने और उसका नाम रोशन का अवसर दिलाएगी, इससे उनका ज्ञानवर्धन होगा और साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। हमारा मानना है कि ये सफल कॅरियर निर्माण और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए पहली जरूरतें हैं और जो हमारे ब्रांड के वायदे ‘सर उठा के जियो’ जोकि आत्मसम्मान को बढ़ावा देने वाला ध्येय वाक्य है, के भी अनुरूप है। एचडीएफसी लाइफ में हम बच्चों को सशक्त बनाने के स्थायी प्रयास करते हैं ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें और इस क्विज़ के साथ भी हमने उनके साथ अपने इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए एक कदम और आगे बढ़ा लिया है।
क्विज़ का फॉरमैट के अनुसार उत्तर जोन में-नई दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, लखनऊ और लुधियाना। पश्चिम जोन में-मुंबई, पूणे, अहमदाबाद, ग्वालियर, भोपाल और पणजी। पूर्व जोन में-कोलकाता, गुवाहाटी, जमशेदपुर, पटना और भुवनेश्वर। दक्षिण जोन में-चेन्नई, बेंगलुरू, कोच्चि, तिरूवनंतपुरम और विजाग से कुल 72 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक जोन से 18 टीमें होंगी, जो टीवी के राउंड्स के लिए क्वालीफाई करेंगी। टीवी राउंड का स्टेज 1 (पहला चरण)-जोनल क्वालीफायर-प्रत्येक जोन में छह एपिसोड होंगे, इसलिए हर जोन से छह विजेता होंगे।
स्टेज 2 (दूसरा चरण)-जोनल फाइनल्स-इसमें आठ एपिसोड होंगे-2 एपिसोड प्रत्येक जोन में, इसलिए हर जोन से 2 विजेता होंगे और सभी जोन में से बेस्ट लकी लूज़र भी होगा। तीसरे चरण में कुल 9 टीमें हिस्सा लेंगी। स्टेज 3 (तीसरा चरण)-नेशनल सेमिफाइनल-तीन एपिसोड होंगे, इसलिए विजेता भी तीन ही होंगे। स्टेज 4 (चौथा चरण)-नेशनल फाइनल्स-तीन फाइनल मुकाबलों में सर्वश्रेष्ठ। पिछले राउंड के तीन विजेता शामिल। इस प्रकार क्विज़ में कुल-मिलाकर 37 एपिसोड होंगे। यदि तीनों फाइनल्स में सर्वश्रेष्ठ का चुनाव सही तरह होता है तो इन सभी से 38वें एपिसोड की भी संभावना बनती है।