स्वतंत्र आवाज़
word map

कच्‍चे तेल की कीमतें बढ़ीं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन पेट्रोलियम योजना और विश्‍लेषण प्रकोष्‍ठ (पीपीएसी) ने इंडियन बॉस्‍केट के लिए बुधवार को प्रकाशित अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में 3 अप्रैल 2012 को तेजी से वृद्धि हुई और यह 123.39 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल के स्‍तर पर पहुंच गई। इससे पूर्व 2 अप्रैल 2012 के कारोबारी आंकड़े पर आधारित और 3 अप्रैल 2012 को संगणित/प्रकाशित मूल्‍य 121.67 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल थे। रुपये के रूप में 3 अप्रैल 2012 कच्‍चे तेल का मूल्‍य बढ़कर 6238.60 रुपए हो गया, जबकि 2 अप्रैल 2012 को यह 6224.64 रुपये प्रति बैरल था। इसका कारण डॉलर के मुकाबले में रुपए की कीमत बेहतर होना था, हालांकि ‍डॉलर की दृष्‍टि ‍से कच्‍चे तेल की कीमत में तेजी से वृद्धि हुई थी। तीन अप्रैल 2012 को विनिमय दर 50.56 रुपए प्रति डॉलर थी, जबकि 2 अप्रैल 2012 को यह 51.16 रुपए प्रति ‍डॉलर थी। वि‍नि‍मय दर 04 अप्रैल, 2012 के अनुसार है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]