स्वतंत्र आवाज़
word map

वेब पत्रकारिता की अखबारों को कड़ी चुनौती

गोण्डा में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन-working journalist union

गोण्डा। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का जिला पंचायत भवन में यूनियन का समारोह पूर्वक शपथ ग्रहण हुआ, जिसमें यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी भी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी छोटेलाल पासी और निवर्तमान एडीएम विवेक पाण्डेय एवं अन्य अतिथियों के दीप प्रज्जवलन से हुआ। पत्रकार यूनियन के महामंत्री जानकी शरण द्विवेदी ने समारोह का संचालन किया।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने कहा कि पत्रकारों को पत्रकारिता के उच्च मापदंडों का पालन करते हुए संवेदनशील समाचारों को लिखते समय एहतियात रखनी चाहिए, जिससे किसी की मान-मर्यादा को ठेस नहीं पहुंचे अथवा समाज में अशांति न हो। सिद्दीकी ने पत्रकारों की मान्यता और जनपद में प्रेस क्लब के निर्माण में जरूरी सहयोग का भरोसा दिया। वरिष्ठ पत्रकार और जनसत्ता के प्रदेश प्रभारी अंबरीष कुमार ने कहा कि पत्रकारों को कमिश्नरी और कलक्ट्रेट के दायरे को छोड़कर जल जमीन जंगल जैसे पर्यावरण, गांव-गली किसान-मजदूरों की समस्याओं की ओर ध्यान देना चाहिए, इससे अखबार मालिकान के अनुचित हस्तक्षेप की शिकायत दूर होगी और समाज पर इसका सकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा।
त्रिगुट एवं अदब टाइम्स उर्दू दैनिक के संस्थापक एवं पत्रकार रजा रिजवी ने कहा कि पत्रकारिता में ऑनलाइन मीडिया आ गया है, कंप्यूटर और नेट के जरिए हमें पूरी दुनिया की घर बैठे जानकारी मिल रही है। हनुमान सिंह ‘सुधाकर’ ने कहा कि पत्रकार को रचनात्मक लेखन एवं आम आदमी से जुड़े विषयों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। लखनऊ से आए वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहंस ने कहा कि पत्रकारों के लिए कम्प्यूटर का ज्ञान जरूरी है, प्रदेश में ऐसे बहुत से पत्रकार हैं, जो किसी बड़े अखबार या चैनल से न जुड़कर अपने ही पोर्टल या ब्लॉग के माध्यम से पूरी दुनिया में चर्चित हैं, वेब पत्रकारिता आज अखबारी दुनिया को कड़ी चुनौती दे रही है, कुछ जागरूक विचारकों ने बाबा निर्मल के आध्यात्मिकता तौर तरीकों को नेट पर चुनौती दी तो, कल तक बाबा का गुणगान करने वाले न्यूज़ चैनल भी अब उनके पीछे पड़ने को बाध्य हुए हैं। ऑनलाइन मीडिया का ही ये कमाल है।
लखनऊ से आये वरिष्ठ पत्रकारों का स्वागत करते हुए जनपद के वरिष्ठ पत्रकार कमर अब्बास, तेज प्रताप सिंह एवं सूर्यप्रकाश मिश्र ने क्षेत्रीय पत्रकारों की समस्याओं को रेखांकित किया और उनके निवारण में प्रदेश स्तरीय पत्रकारों से निर्णायक संघर्ष करने का आह्वान किया। कार्यक्रम मे आये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष कैलाश नाथ वर्मा ने अखबार मालिकों के शोषण से थोड़ा निजात दिलाने के लिए पत्रकारों को बेरोज़गारी भत्ता, अस्पताल में सरकारी कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधाएं, पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब बनवाने में सहयोग करने का अनुरोध किया। शपथ ग्रहण समारोह में जनपद के काफी पत्रकार शामिल हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]